गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राजधानी गांधीनगर में अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की. सभी अधिकारियों को चक्रवाती तूफान 'वायु' से निपटने के लिए निर्देश दिए. प्रभावित होने क्षेत्रों से सभी लोगों को पहले ही खाली करा लेने के निर्देश दिए. चक्रवाती तूफान 'वायु' अपना पैर पसार रहा है. गुजरात में 13 तारीख को आने की संभावना है. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने पूरी तैयारी का जायजा लिया है. किसी भी तरह की जान का नुकशान न हो इसके लिए हर संभव तैयारी करें.
Gandhinagar: Gujarat Chief Minister Vijay Rupani holds a special meeting with officers on #CycloneVayu pic.twitter.com/3MEgrp7nFi
— ANI (@ANI) June 11, 2019
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने प्रदेश में होने वाले तीन दिवसीय 'शाला प्रवेशोत्सव' को रद्द कर दिया है. यह महोत्सव स्कूल खुलने के स्वागत के रूप में मनाया जाता है. यह पूरे प्रदेश में 13 से 15 जून तक मनाया जाना था. मुख्यमंत्री ने इस महोत्सव को रद्द कर दिया है. उन्होंने कॉलेज और स्कूलों में दो दिवसीय छुट्टी का ऐलान कर दिया है. प्रदेश के 10 जिलों में 13 और 14 जून को छुट्टी घोषित कर दी गई है. यह वह क्षेत्र है जहां चक्रवाती तूफान 'वायु' तूफानी कहर बरपा सकता है. इसलिए मुख्यमंत्री ने 10 जिलों में दो दिवसीय छुट्टी की घोषणा कर दी है.
Gujarat Chief Minister Vijay Rupani has cancelled the 3-day Shala Praveshotsav (Welcoming to the school festival) from 13 to 15 June in the entire state. He has also declared two days holiday on 13&14 June in schools&colleges in 10 districts where #CycloneVayu is likely to impact https://t.co/mtkhX62rAY
— ANI (@ANI) June 11, 2019
गुजरात में चक्रवाती तूफान 'वायु' की दस्तक दिखने लगी है. तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि तूफान 13 जून गुरुवार को आएगा. गुजरात में चक्रवाती तूफान 'वायु' तूफानी कहर बरपा रहा है.
Gujarat: Rain lashes Valsad ahead of #CycloneVayu which is expected to make a landfall in Gujarat on June 13 pic.twitter.com/WGw0XlyB7F
— ANI (@ANI) June 11, 2019
तूफान से निपटने के लिए एनडीआरएफ ने नौकाओं, ट्री-कटर्स, टेलीकॉम सामग्रियों के साथ अपनी 26 टीमों को तैनात किया है और गुजरात सरकार के आग्रह के आधार पर अन्य 10 टीमों को तैयार कर रही है. भारतीय तट रक्षक, नौसेना, थल सेना और वायु सेना को तैयार रखा गया है और निरीक्षक विमान और हेलीकॉप्टर हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान लगाया है कि चक्रवाती तूफान वायु वारावल और दीव क्षेत्र में पोरबंदर और माहुवा के बीच गुजरात तट पर 13 जून को तड़के टकरा सकता है. इसकी गति संभवत: 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे होगी जोकि बढ़कर 135 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच सकती है.