चक्रवाती तूफान 'वायु' की दहशत : गुजरात के इन 10 जिलों में दो दिन तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने प्रदेश में होने वाले तीन दिवसीय 'शाला प्रवेशोत्सव' को रद्द कर दिया, अधिकारियों की छुट्टी रद्द

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
चक्रवाती तूफान 'वायु' की दहशत : गुजरात के इन 10 जिलों में दो दिन तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

विशेष बैठक करते मुख्यमंंत्री विजय रूपाणी (फोटो- एएनआई)

Advertisment

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राजधानी गांधीनगर में अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की. सभी अधिकारियों को चक्रवाती तूफान 'वायु' से निपटने के लिए निर्देश दिए. प्रभावित होने क्षेत्रों से सभी लोगों को पहले ही खाली करा लेने के निर्देश दिए. चक्रवाती तूफान 'वायु' अपना पैर पसार रहा है. गुजरात में 13 तारीख को आने की संभावना है. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने पूरी तैयारी का जायजा लिया है. किसी भी तरह की जान का नुकशान न हो इसके लिए हर संभव तैयारी करें.

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने प्रदेश में होने वाले तीन दिवसीय 'शाला प्रवेशोत्सव' को रद्द कर दिया है. यह महोत्सव स्कूल खुलने के स्वागत के रूप में मनाया जाता है. यह पूरे प्रदेश में 13 से 15 जून तक मनाया जाना था. मुख्यमंत्री ने इस महोत्सव को रद्द कर दिया है. उन्होंने कॉलेज और स्कूलों में दो दिवसीय छुट्टी का ऐलान कर दिया है. प्रदेश के 10 जिलों में 13 और 14 जून को छुट्टी घोषित कर दी गई है. यह वह क्षेत्र है जहां चक्रवाती तूफान 'वायु' तूफानी कहर बरपा सकता है. इसलिए मुख्यमंत्री ने 10 जिलों में दो दिवसीय छुट्टी की घोषणा कर दी है.

gandhinagar gujarat Cyclone Chief minister Vayu Vijay Rupani Schools Colleges Cyclone Vayu two days holiday
Advertisment
Advertisment
Advertisment