पाकिस्तान से आए ड्रग से भरे जहाज को गुजरात ATS ने घेरा तो अरब सागर में माफिया ने उड़ाई बोट

पोरबंदर के अरब सागर में पुलिस के डर से माफिया ने ड्रग से भरी बोट उड़ा दी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
पाकिस्तान से आए ड्रग से भरे जहाज को गुजरात ATS ने घेरा तो अरब सागर में माफिया ने उड़ाई बोट

अरब सागर में माफिया ने बोट उड़ा दी (Newsstate)

Advertisment

पोरबंदर के अरब सागर में पुलिस के डर से माफिया ने ड्रग से भरी बोट उड़ा दी. इस दौरान अधिकारियों ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह जहाज पाकिस्तान के गव्यदार पोर्ट से आया था. हामिद मालिक ने भारत में सप्लाई के लिए करोड़ों रुपये का ड्रग भेजा था.  

अरब सागर में  मादक पदार्थ के खिलाफ गुजरात एटीएस और कोस्ट गार्ड की ओर जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान ड्रग माफिया और सुरक्षा एजेंसियों के बीच झड़प हो गई. पुलिस को देखकर ड्रग माफिया ने ड्रग से भरी बोट को उड़ा दिया. हालांकि, सारे अधिकारी सुरक्षित हैं. उन्होंने 9 ड्रग तस्करों को पकड़ लिया है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ड्रग से भरा जहाज पाकिस्तान के गव्यदार पोर्ट से आ रहा था, लेकिन इससे पहले गुजरात एटीएस की इसकी जानकारी मिल गई है. इस पर एटीएम ने कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर सच आपरेशन शुरू कर दिया. इस आपरेशन के दौरान अधिकारियों और ड्रग माफिया के बीच जमकर झड़प भी हुई, लेकिन एटीएस की टीम डटी रही. इस पर ड्रग माफिया ने बोट को ही उड़ा दिया है.  

Source : Purav Patel

Arabian Sea Pakistani Boat gujat ats boat full of drugs boat hoisted
Advertisment
Advertisment
Advertisment