गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार की शाम को 4.3 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. गांधीनगर के भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया कि सात बजकर एक मिनट पर भूकंप आया जिसकी तीव्रता 4.3 थी.
उसका केंद्र कच्छ जिले के भरूच में उत्तर-उत्तरपूर्व में 23 किलोमीटर की दूरी पर था. इससे पहले इसी जिले में कुछ घंटे पहले भूकंप का हल्का झटका आया था जिसका केंद्र अहमदाबाद से 340 किलोमीटर की दूरी पर था. जिला प्रशासन ने कहा कि अबतक भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आयी है.
इसे भी पढ़ें:सियाचिन में बर्फ के बीच फंसे सेना के 8 जवान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जिलाधिकारी एन नागराजनने कहा कि हमें जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. आईएसआर के अनुसार कच्छ के अन्य हिस्से में सोमवार को ही 9 बजकर 2.7 तीव्रता का भूकंप आया था. उसका केंद्र जिले के दुधाई के पश्चिम- उत्तर पश्चिम में 16 किलोमीटर की दूरी पर था. कच्छ जिले में जनवरी, 2001 में विनाशकारी भूकंप आया था जिसमें हजारों लोगों की जान चली गयी थी और लाखों मकान ध्वस्त हो गये थे.
और पढ़ें:प्रतिभा रैंकिंग में भारत छह स्थान फिसलकर 59वें पायदान पर
इससे पहले 19 अगस्त को गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 दर्ज की गई थी.बता दें कि कच्छ जिले में जनवरी 2001 में विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे और लाखों घर क्षतिग्रस्त हो गए थे.