गुजरात के वलसाड में बाढ़ ने इस कदर कहर मचा दिया कि घर के घर तबाह हो गए. आपको बता दें कि वलसाड के औरंगा नदी के पास सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हनुमान बागड़ा इलाके में पहुंचा. जहां बाढ़ के पानी का कोहराम देखने को मिला. 10 फ़ीट तक पानी ने यहां लोगों को घर छोड़कर जाने को मजबूर किया, हनुमान बागड़ा के पास लोग मदद मांगने के लिए मजबूर हैं. लेकिन कोई भी मदद नहीं मिल रही है. आपको बता दें कि बाढ़ किसी बुरे सपने से कम नहीं. बोड़ागड़ा वलसाड़ औरंगा नदी की उफनती लहरों ने सब बर्बाद कर दिया और उसके बर्बादी के निशान आज देखे जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : इन 7.50 लाख कर्मचारियों पर मेहरबान हुई सरकार, बोनस के रूप में जमा होंगे 4500 रुपए
मजबूर लोगों की मदद के लिए स्थानीय लोगों ने हाथ आगे बढ़ाए हैं. ताकि मदद की जा सके ,घर में बच्चों के खाने का कुछ भी समान नहीं बचा है. बच्चों के लिए दूध, खाने का सामान और पानी लोगों की मदद के लिए पहुंचाया जा रहा है. सागर डेरी ,वलसाड़, गुजरात के वलसाद में अभी 3 दिन का रेड अलर्ट जारी किया गया है. कई इलाकों में पानी कम ज़रूर हुआ है. लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है. वलसाड़ में एनडीआरएफ की मदद से 2 हज़ार से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया है.
नेशनल डिजास्टर फोर्स के साथ पुलिस भी आपदा स्थल पर मौजूद है. सभी मिलकर लोगों की जान बचाने में लगे हैं. बाढ से प्रभावित पूरे इलाके में राहत बचाव कार्य जारी है. गुजरात सरकार हर हालत में लोगों की जान बचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं. साथ ही ये भी कहा है कि भूख से किसी की भी जान नहीं जानी चाहिए. जिसके खाने-पीने का सामान बाढ़ में चला गया है. उसकी हर संभव मदद जरूरी है.
HIGHLIGHTS
- टीवी,फ्रिज, कूलर के साथ कई जिंदगियां हो गई खत्म
- वलसाड़ औरंगा नदी की उफनती लहरों ने सब बर्बाद कर दिया
Source : Sayyed Aamir Husain