Gujarat: गुजरात के राजकोटअग्निकांड में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में 9 बच्चे भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि राजकोट में आग की घटना ने हम सभी को दुखी किया है. कुछ देर पहले उनसे टेलीफोन पर हुई बातचीत में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मुझे प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में बताया.
"Extremely distressed": PM Modi expresses grief over loss of lives in Rajkot game zone fire
Read @ANI Story | https://t.co/CNSxemvs2z#PMModi #Rajkot #Fire pic.twitter.com/5jHMgKxnqK
— ANI Digital (@ani_digital) May 25, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. घायलों के लिए प्रार्थना. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है.
Prime Minister Narendra Modi tweeted, "The fire tragedy in Rajkot has saddened us all. In my telephone conversation with him a short while ago, Gujarat CM Bhupendra Patel told me about the efforts underway to ensure all possible assistance is provided to those who have been… pic.twitter.com/vZcMzIScZA
— ANI (@ANI) May 25, 2024
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर शोक प्रकट किया है. अमित शाह ने ट्वीट किया कि राजकोट (गुजरात) के गेम जोन में हुई दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है. मैंने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से बात की है और इस दुर्घटना के संबंध में जानकारी ली है. प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और घायलों को इलाज मुहैया करा रहा है. मैं उन लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस दुखद दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''
Union Home Minister Amit Shah tweeted, "I am deeply saddened by the accident that happened in the game zone of Rajkot (Gujarat). I have spoken to Chief Minister Bhupendra Patel and got information regarding this accident. The administration is making every possible effort for… pic.twitter.com/bdaIIGKvj3
— ANI (@ANI) May 25, 2024
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया ने इस घटना को काफी अफसोसजनक बताया है. विदेश मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि राजकोट में लगी भयानक आग में जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख हुआ. हमारी संवेदनाएं इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं.
EAM Dr S Jaishankar tweeted, "Deeply grieved at the loss of lives in the terrible fire in Rajkot. Our thoughts are very much with all those impacted by this tragedy." pic.twitter.com/dZWqWerHnz
— ANI (@ANI) May 25, 2024
गुजरात सरकार ने हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने ट्वीट में लिखा कि राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी. इस संबंध में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है और उसे पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है.
Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel tweeted, "The state government will provide Rs 4 lakh to the families of the deceased and Rs 50 thousand to the injured. In this regard, a Special Investigation Team (SIT) has been formed and assigned to investigate the entire incident." pic.twitter.com/A3FtCtegZG
— ANI (@ANI) May 25, 2024
राजकोट कलेक्टर प्रभाव जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें लगभग 4:30 बजे आग की सूचना मिली थी, तुरंत एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. यहां TRP गेमिंग ज़ोन में जो अस्थायी संरचना थी वह ध्वस्त हो गई. आग पर 2 घंटे पहले काबू पा लिया गया है, मलबा निकाला जा रहा है. राहत और बचाव कार्य जारी है. मृत्यु का आकड़ा 17 से ज्यादा हो सकता है. मुख्यमंत्री के साथ हम संपर्क में हैं.
Source : News Nation Bureau