गुजरात के अहमदाबाद के सरकारी सिविल अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। सोमवार को 3 बच्चों ने दम तोड़ा। 1 बच्चे की हृदय रोग से तो बाकी दो की वजन कम होने से मौत हुई।
अहमदाबाद सिविल अस्पताल में पिछले एक हफ्ते में अब तक 24 बच्चों की मौत हुई है।
शनिवार को ही नौ नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी। इनमें से पांच शिशुओं को अन्य सरकारी अस्पतालों से गंभीर हालत में यहां स्थानांतरित किया गया था। सभी नवजात शिशुओं ने शनिवार को अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में दम तोड़ दिया।
कांग्रेस गुजरात में सरकारी अस्पताल की खस्ता हालत पर सरकार को घेर रही है। कांग्रेस ने अहमदाबाद के एक सरकारी अस्पताल में हुई नवजात शिशुओं की मौत की न्यायिक जांच कराने की रविवार को मांग की।
और पढ़ें: हार्दिक ने कांग्रेस को आरक्षण पर सोचने के लिए दी 7 नवंबर तक की मोहलत
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने राज्य प्रशासन की सरासर आपराधिक लापरवाही के लिए मुख्यमंत्री विजय रूपानी से इस्तीफे की मांग की और सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट की निगरानी में मामले की एक स्वतंत्र जांच कराने की मांग की। वहीं हरकत में आई राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिये हैं।
Source : News Nation Bureau