गुजरात: 2 ISI एजेंट गिरफ्तार, सेना की करते थे जासूसी

गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी का काम करने वाले दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने सीमावर्ती जिले कच्छ से दोनों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
गुजरात: 2 ISI एजेंट गिरफ्तार, सेना की करते थे जासूसी
Advertisment

गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी का काम करने वाले दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने सीमावर्ती जिले कच्छ से दोनों को गिरफ्तार किया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार शख्स मोहम्मद अलाना और सफुर सुमरा के घरों की तलाशी के दौरान एटीएस ने एक पाकिस्तानी सिम कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि एटीएस को कच्छ के खावड़ा गांव के दो निवासियों पर आईएसआई के जासूस के तौर पर काम करने का संदेह था और उन पर पिछले एक साल से निगाह रखी जा रही थी। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि मोहम्मद अलाना को आईएसआई ब्लैकमेल कर उससे जानकारियां हासिल कर रही थी। जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अलाना 4 बार पाकिस्तान गया था। सफुर सुमरा आर्मी स्टेशन, बीएसएफ रेजिमेंट की अंदरुनी जानकारी जुटाता था। गुजरात एटीएस को दोनों के घर से कई संदिग्ध चीजे मिली हैं।

Source : News Nation Bureau

ISI pakistan gujarat ATS Agent
Advertisment
Advertisment
Advertisment