Advertisment

गुजरात: तीन लोगों को मारने वाले भालू को किया ढेर, फिर खिंचवाई सेल्फी

बुधवार शाम अचानक एक पेड़ पर कैमरा लगाते हुए टीम को यह भालू नजर आया। इसके बाद योजना बना कर भालू को मार दिया गया।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
गुजरात: तीन लोगों को मारने वाले भालू को किया ढेर, फिर खिंचवाई सेल्फी
Advertisment

गुजरात के बनासकांठा जिले के दांता तहसील में पिछले दो दिनों से आतंक मचाए एक नरभक्षी भालू को वन विभाग के कर्मचारियों ने मार गिराया।

खबरों के मुताबिक यहा के खपरा गाव में बकरी चराने वाला एक शख्स जंगल में गुम हो गया था। इसे ही ढूढंने के लिए कल सवेरे से हथियार बंद पुलिस वाले और वन विभाग की टीम लगी थी।

बुधवार शाम अचानक एक पेड़ पर कैमरा लगाते हुए टीम को यह भालू नजर आया। इसके बाद योजना बना कर भालू को मार दिया गया। इस भालू ने एक फारेस्ट अधिकारी समेत तीन लोगो को मार डाला था। भालू को मारने के बाद उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

हालांकि, इससे पहले मोके पर टीम ने भालू के साथ खूब सेल्फी खिंचवाई। बनासकांठा के इस जंगल में कई भालू रहते है। लेकिन सरकार की और से इस जंगल के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है और इस बात की भी पुष्टि सही तरह से नहीं हुई है कि यह वही भालू है, जिसने तीन लोगो कि हत्या की थी।

हालांकि, अधिकारियो के दावे को मानें तो यह वही नरभक्षी भालू है।

यह भी पढ़ें: बुंदेलखंड: घटते जंगल के कारण पशुओं की संख्या में लगातार हो रही है कमी

Source : News Nation Bureau

gujarat Banaskantha Bear
Advertisment
Advertisment