Advertisment

Gujarat Budget 2023: वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने पेश किया 3.01 लाख करोड़ का बजट

Gujarat Budget 2023 LIVE: गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ( Gujarat Finance Minister Kanubhai Desai ) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश कर दिया है. 3.01 लाख करोड़ रुपए के बजट में इंफ्रा व टूरिज्म में ज्यादा फोकस रखा गया है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
gujarat budget 2023

Gujarat Budget 2023( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

Gujarat Budget 2023 LIVE: गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ( Gujarat Finance Minister Kanubhai Desai ) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश कर दिया है. 3.01 लाख करोड़ रुपए के बजट में इंफ्रा व टूरिज्म में ज्यादा फोकस रखा गया है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि सरकार राज्य के किसानों की बेहतरी को लेकर काम कर रही है. आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा का बजट सत्र गुरुवार से गांधीनगर में शुरू हुआ. बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए घोषणाएं की गई हैं.

 बजट कुनभाई देसाई ने वन-पर्यावरण विभाग के लिए 2 हजार 63 करोड़ रुपये की व्यवस्था का एलान किया. जबकि,   उद्योग और खान विभाग के लिए भी इस बजट में 8 हजार 589 करोड़ रुपए का प्रावधान है. किसानों और कृषि की बात करें तो बजट में कृषि किसान कल्याण और सहकारिता विभाग के लिए 21 हजार 605 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है. 

Source : News Nation Bureau

Gujarat Budget 2023 Gujarat Budget
Advertisment
Advertisment
Advertisment