गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने ट्विटर बायो से हटाया पार्टी का नाम

गुजरात कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आई है. यहां कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ( Gujarat Congress working president Hardik Patel ) ने ट्विटर बायो ( Twitter bio )  से कांग्रेस का नाम हटा दिया है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Hardik Patel

Hardik Patel( Photo Credit : ANI)

Advertisment

गुजरात कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आई है. यहां कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ( Gujarat Congress working president Hardik Patel ) ने ट्विटर बायो ( Twitter bio )  से कांग्रेस का नाम हटा दिया है, जिसको लेकर सियासत गरम हो गई है. यही नहीं हार्दिक के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं. माना जा रहा है कि हार्दिक जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं. आपको बता दें कि गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में हार्दिक का यह कदम कांग्रेस की परेशानी बढ़ा सकता है.वह गुजरात की जनता में एक सर्व स्वीकृत नेता है.

हालांकि इससे पहले हार्दिक पटेल ने भी यह संकेत दिया था कि जो भी नाराजगी का कारण था उनका निराकरण जल्द से जल्द कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा था कि गुजरात की जनता की भलाई के लिए वह कांग्रेस के साथ रहकर अपने से जो भी हो सकेगा वह करेंगे. उन्होंने गुजरात के बड़े पाटीदार नेता नरेश पटेल को भी राजनीति में आने को कहा है. चूंकि हार्दिक अभी कांग्रेस में है तो नरेश पटेल कांग्रेस के साथ जुड़े ऐसी इच्छा भी जताई है. इतना ही नहीं, नरेश पटेल के जैसे और भी सामाजिक लोग गुजरात के विकास के लिए एक मंच पर आए ऐसा आह्वान भी किया.

Source : News Nation Bureau

hardik patel bjp hardik patel congress hardik patel news hardik patel latest news Hardik Patel resign rumour from congress हार्दिक पटेल के कांग्रेस से इस्तीफे की अटकलें
Advertisment
Advertisment
Advertisment