Advertisment

संविधान, धर्मनिरपेक्षता तभी तक जबतक हिंदू हैं बहुसंख्यक, बोले डिप्टी सीएम पटेल

नितिन पटेल ने कहा कि हमारे देश में कुछ लोग संविधान और सेक्युलिरिज्म की बात करते हैं. लेकिन मेरे शब्दों को नोट कर लो जब तक हिंदू बहुसंख्यक है तभी तक ये सब है. जिस दिन संख्या कम हुई और उनकी बढ़ी तब सब खत्म हो जाएगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
nitin patel

नितिन पटेल ( Photo Credit : ANI)

Advertisment

गुजरात के डिप्टी सीएम  नितिन पटेल (Deputy CM Nitin Patel) ने शुक्रवार को एक विवादित बयान दिया. नितिन पटेल ने कहा कि संविधान, धर्मनिरपेक्षता (Secularism) और कानून की बात तब तक चलेगी जब तक हिंदू बहुसंख्यक हैं. जब हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएंगे तो कुछ भी नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि हमारे देश में कुछ लोग संविधान और सेक्युलिरिज्म की बात करते हैं. लेकिन मेरे शब्दों को नोट कर लो जब तक हिंदू बहुसंख्यक है तभी तक ये सब है. जिस दिन संख्या कम हुई और उनकी बढ़ी तब सब खत्म हो जाएगा.

नितिन पटेल ने गांधीनगर में भारत माता मंदिर (Bharat Mata Mandir) में ये बात कहीं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग यहां पर धर्मनिरपेक्षता और संविधान के बारे में बात करते हैं. मेरी बात नोट कर लो, रिकॉर्ड कर लो. जो भी लोग संविधान, धर्म निरपेक्षता और कानून की बात कर रहे हैं, ऐसा तब तक है जब तक देश में हिंदू बहुसंख्यक है. उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन हिंदुओं की संख्या घटने लगेगी और दूसरों की बढ़ने लगेगी. उस दिन ना धर्मनिरपेक्षता बचेगा, ना संविधान. 

इसे भी पढ़ें: देहरादून में आफत की बारिश, नेशनल हाईवे सहित कई रास्ते बंद

तब ना कोई कोर्ट कचहरी होगी. तब कोई संविधान नहीं होगा. तब कोई लोकसभा नहीं होगा. सब कुछ हवा हो जाएगा सब कुछ दफना दिया जाएगा कुछ नहीं बचेगा. 

जिस दिन हिंदुओं की संख्या घटे लगी और दूसरों की बढ़ने लगी. इसके बाद ना धर्मनिरपेक्षता, ना लोकसभा, ना संविधान बचेगा. सब कुछ हवा में उड़ा दिया जाएगा, दफन कर दिया जाएगी. कुछ भी नहीं बचेगा.हम रहे ना रहे मेरे शब्द लिख लेना.

और पढ़ें: तबादले पर दूसरे राज्यों में जाने पर नहीं कराना होगा वाहनों का दोबारा रजिस्ट्रेशन

उन्होंने कहा कि भगवान ना करे ऐसा हो. लेकिन हजार दो हजार साल बाद अगर हिंदुओं की संख्या घटी और दूसरे लोगों की संख्या बढ़ी तब कुछ भी नहीं होगा. सबकुछ खत्म हो जाएगा. 

HIGHLIGHTS

  • गुजरात के डिप्टी सीएम का विवादित बयान
  • हिंदू बहुसंख्यक है तभी संविधान और धर्मनिरपेक्षता है
  • जैसे ही हिंदू अल्पसंख्यक हुए सब खत्म हो जाएगा

Source : News Nation Bureau

gujarat Nitin Patel Secularism
Advertisment
Advertisment
Advertisment