समझौते की खबरों के कुछ ही देर बाद रविवार को टिकट के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने चुटकी ली है।
रुपाणी ने कहा कि पीएएएस के कार्यकर्ता कांग्रेस एजेंट की तरह काम कर रहे हैं और अब उनकी मंशा सबके सामने आ गई है।
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने रुपाणी पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात के सीएम को दूसरो की बजाय अपनी पार्टी में टिकट के लिए हो रहे झगड़ों पर ध्यान देना चाहिए।
अशोक गहलोत ने कहा, 'मैं इस हिंसा की निंदा करता हूं। हार्दिक पटेल और उनके कार्यकर्ताओं को धैर्य दिखाना चाहिए। मुद्दे का हल बातचीत से हो सकता है।'
यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: कांग्रेस की लिस्ट से भड़के पाटीदार, समझौते पर उठने लगे सवाल
साथ ही गहलोत ने कहा, 'गुजरात सीएम को अपनी पार्टी में टिकट बंटवारे पर हो रहे झगड़े के बारे में चिंता करना चाहिए।'
गौरतलब है कि रविवार को कांग्रेस की ओर से 77 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद देर रात पटेल और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच सूरत में झड़प हो गई। अहमदाबाद में भी पीएएएस के नाराज कार्यकर्ता कांग्रेस के दफ्तर जा पहुंचे।
दरअसल, कांग्रेस ने जो लिस्ट जारी की है उसमें पटेल समाज के 19 सदस्य हैं। इनमें हार्दिक के केवल दो सहयोगी है जिसे लेकर नाराजगी है। पीएएएस के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उन्होंने 20 सीट की मांग की थी जिसे नजरअंदाज किया गया है।
पीएएएस ने पहली लिस्ट पर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन और कांग्रेस का विरोध करने की चेतावनी तक दी है।
यह भी पढ़ें: कालेधन पर बड़ी कामयाबी, स्विस सरकार भारत को देगी खातों की जानकारी
HIGHLIGHTS
- टिकट के बंटवारे के बाद कांग्रेस और PAAS कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट पर बयानबाजी
- विजय रुपाणी ने PAAS कार्यकर्ताओं को बताया कांग्रेस का एजेंट
- सूरत में पाटीदार कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के बीच रविवार देर रात हुई थी मारपीट
Source : News Nation Bureau