Advertisment

Gujarat Election: 788 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद करेंगे मतदाता

Phase 1 Polling Today for Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज होगा. पहले चरण में 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर 788 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जो मतदाताओं के हाथों में है. आज सुबह 8 बजे से...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Fate of 788 candidates to be sealed in phase 1 of Gujarat polls

Fate of 788 candidates to be sealed in phase 1 of Gujarat polls ( Photo Credit : Twitter/ANI)

Advertisment

Phase 1 Polling Today for Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज होगा. पहले चरण में 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर 788 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जो मतदाताओं के हाथों में है. आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक इन 19 जिलों के मतदाता इन 89 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर देंगे. ये 19 जिले गुजरात के कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात के हैं. चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने बताया है कि पहले चरण में किस्मत आजमा रहे 788 उम्मीदवारों में 718 उम्मीदवार पुरुष हैं, तो 70 महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं. गुजरात चुनाव में 39 राजनीतिक पार्टियां अपना जोर लगा रही है.

चुनाव आयोग ने जारी किये आंकड़े

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पहले चरण में कुल 2,39,76,670 मतदाता हैं, जिसमें 1,24,33,362 मतदाता पुरुष हैं, तो 1,1,5,42,811 महिला मतदाता. इसके अलावा 497 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं. इन 89 सीटों पर 4 लाख से अधिक दिव्यांग मतदाता भी हैं. कुल मतदाताओं में से करीब 9.8 लाख मतदाताओं की उम्र 80 वर्ष से अधिक है, तो 10 हजार से ज्यादा मतदाताओं की उम्र 100 वर्ष से भी अधिक है. गुजरात में दिव्यांग मतदाताओं के लिए 182 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, तो 1274 मतदान केंद्र सिर्फ महिलाओं के लिए हैं. गुजरात चुनाव के पहले चरण में 25,430 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 9,014 मतदान केंद्र शहरी इलाकों में आते हैं, तो 16,416 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं. इन सबके बीच 5,74,560 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चुनाव में 163 एनआरआई मतदाता भी वोट डालेंगे. मतदान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी मात्रा में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.

राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार के लिए उतारे थे दिग्गज

पहले तरण के मतदान से पहले काफी सघन चुनाव प्रचार इस बार हुआ है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों की फौज मैदान में उतार दिये थे. बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे महारथियों को चुनाव प्रचार में उतारा, तो कांग्रेस ने राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे से चुनाव प्रचार कराया. वहीं, आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा जैसे चेहरों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी.

ये भी पढ़ें: Gujarat Election: चुनाव से पहले रिकॉर्ड 750 करोड़ की संपत्तियां बरामद

8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

आज इन 89 सीटों के मतदाता ईवीएम के जरिए अगले पांच साल के लिए अपनी विधानसभा सीटों का भविष्य भी अपनी पसंद के उम्मीदवारों को सौंप देंगे. हालांकि जीत हार किसकी होगी, ये 8 दिसंबर को ही पता चल जाएगा. अभी तो 5 दिसंबर को दूसरे दौर का मतदान होना है.

HIGHLIGHTS

  • गुजरात चुनाव में पहले चरण का मतदान आज
  • सुबह 8 बजे से 5 बजे तक चलेगा मतदान
  • 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान 

Source : News Nation Bureau

EVM Polling गुजरात चुनाव Gujarat election
Advertisment
Advertisment
Advertisment