गुजरात के बनासकांठा जिले में स्थित एक तेल मिल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इससे मिल में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. आग से मिल मालिक को करीब 25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
बनासकांठा जिले के चंदिसार में ऑइल मिल स्थित है. मिल में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई. धुआं उठता देखकर स्थानीय लोगों ने आग लगने की जानकारी मिल मालिक और फायर ब्रिगेड को दी. इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम के साथ स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा. डीसा और पालनपुर की दमकल गाड़ियां आग को बुझाने में लगी हुई हैं. हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है.