Advertisment

गुजरात में कोविड-19 के मामले 1000 के पार, मृतक संख्या हुई 38

गुजरात (Gujarat) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 92 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या शुक्रवार को 1000 के पार हो गई. वहीं दो और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 38 हो गई.

author-image
Nihar Saxena
New Update
lockdown

अहमदाबाद के 590, वडोदरा के 137, सूरत के 102, राजकोट के 28 मामले.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

गुजरात (Gujarat) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 92 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या शुक्रवार को 1000 के पार हो गई. वहीं दो और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 38 हो गई. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 12 घंटे में आए नए मामलों के बाद गुजरात में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1021 हो गई है. 1,021 मामलों में से अहमदाबाद (Ahmedabad) के 590, वडोदरा के 137, सूरत के 102, राजकोट के 28 और भावनगर के 26 मामले हैं.

यह भी पढ़ेंः कोरोना को भारत के खिलाफ ऐसे इस्‍तेमाल करने की फिराक में है पाकिस्‍तान, खुफिया एजेंसियों का बड़ा खुलासा

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि वडोदरा एवं अहमदाबाद में पिछले 12 घंटों में दो और लोगों की मौत हुई. उन्होंने बताया कि 31 वर्षीय पुरुष की मौत वडोदरा और 55 वर्षीय पुरुष की मौत अहमदाबाद में उपचार के दौरान हुई. जयंती ने बताया कि पिछले 12 घंटे में कोविड-19 से संक्रमित एक अन्य व्यक्ति उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो गया और इसके साथ ही राज्य में अब तक 74 लोगों को इलाज के बाद अस्तपाल से छुट्टी दे दी गई है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान: टोंक में पुलिस के जवानों पर भीड़ ने किया जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

रवि ने बताया कि पिछले 12 घंटे में सामने आए 92 नए मामलों में से सर्वाधिक मामले अहमदाबाद में सामने आए हैं. अहमदाबाद में 45, सूरत में 14, वडोदरा में नौ, भरूच में आठ और नर्मदा में पांच मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा बाटोद (तीन), पंचमहाल (दो) और आणंद (एक), छोटा उदयपुर (एक), दाहोद (एक), खेड़ा (एक) और महीसागर (एक) में मामले सामने आए हैं.

  • HIGHLIGHTS
  • गुजरात में कोरोना वायरस के 92 नए मामले सामने आए.
  • दो और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 38 हो गई.
  • वडोदरा एवं अहमदाबाद में 12 घंटों में दो और की मौत.
PM Narendra Modi covid-19 gujarat Vadodra Corona Virus Lockdown ahmedabad corona
Advertisment
Advertisment