गुजरात: भारी बारिश ने मचाई तबाही, 138 लोगों को किया गया एयरलिफ्ट

कई इलाकों में पानी भर जाने से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. NDRF की टीम इन इलाकों में बचाव कार्य में जुटी हुई है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
गुजरात: भारी बारिश ने मचाई तबाही, 138 लोगों को किया गया एयरलिफ्ट

गुजरात में भारी बारिश से हाहाकार (फोटो- IANS)

Advertisment

गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश का कहर जारी है. राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मौसम को देखते हुए वडोदरा में स्कूल कॉलेजों को बंद रखा गया है. वहीं कई इलाकों में पानी भर जाने से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. NDRF की टीम इन इलाकों में बचाव कार्य में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: अजमेर में बारिश का कहर, दरगाह बाजार में पानी के तेज धारा के साथ बहा बाइक सवार

खबरों के मुताबिक NDRF की टीम ने एयरफोर्स के C130 एयरक्राफ्ट की मदद से अबतक 138 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. वहीं बचाव कार्य के लिए NDRF जवानों की कुछ और टुकड़ियां गुजरात के  लिए रवाना हो गई हैं. वडोदरा के अलावा अहमदाबाद में भी भारी बारिश हो रही है. यहां जगह-जगह पानी भर जाने से लंबा जाम लग गया है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में सूरज से बिजली बनाने की परियोजना लगाएगी टाटा पावर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाडिया में भी भारी बारिश दर्ज की गई है जिसके चलते यातायात ठप हो गया है. यहां भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि गुजरात में भारी बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा. आने वाले दिनों में वडोदरा में भारी बारिश के आसार हैं. 

Weather Forecast Today weather Weather Forecast gujarat gujarat rain Heavy Rain Gujarat
Advertisment
Advertisment
Advertisment