गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश का कहर जारी है. राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मौसम को देखते हुए वडोदरा में स्कूल कॉलेजों को बंद रखा गया है. वहीं कई इलाकों में पानी भर जाने से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. NDRF की टीम इन इलाकों में बचाव कार्य में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: अजमेर में बारिश का कहर, दरगाह बाजार में पानी के तेज धारा के साथ बहा बाइक सवार
खबरों के मुताबिक NDRF की टीम ने एयरफोर्स के C130 एयरक्राफ्ट की मदद से अबतक 138 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. वहीं बचाव कार्य के लिए NDRF जवानों की कुछ और टुकड़ियां गुजरात के लिए रवाना हो गई हैं. वडोदरा के अलावा अहमदाबाद में भी भारी बारिश हो रही है. यहां जगह-जगह पानी भर जाने से लंबा जाम लग गया है.
यह भी पढ़ें: गुजरात में सूरज से बिजली बनाने की परियोजना लगाएगी टाटा पावर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाडिया में भी भारी बारिश दर्ज की गई है जिसके चलते यातायात ठप हो गया है. यहां भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि गुजरात में भारी बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा. आने वाले दिनों में वडोदरा में भारी बारिश के आसार हैं.