पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और भारत में लगातार मादक पदार्थों और हथियारों की खेफ भेज रहा है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण उस समय देखने को मिला जब पाकिस्तान की ओर से आज यानी सोमवार को भी ऐसा ही किया गया. लेकिन हमारे जवानों ने न केवल पाकिस्तान की इस काली करतूत को नाकाम कर दिया, बल्कि बड़ी मात्रा में ड्रग्स और हथियार भी पकड़ लिए. भारतीय जवानों द्वारा पकड़ी गई इस ड्रग्स की कीमत 300 करोड़ बताई जा रही है. इसके साथ ही 10 पाकिस्तानियों को भी गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि 26 जनवरी से पहले इस तरह की वारदात को सुरक्षा एजेंसियों ने गंभीरता से लिया है.
Coronavirus के खौफ के बीच स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की वर्चुअल मीटिंग
10 पाकिस्तानियों को भी धर दबौचा
दरअसल, गुजरात के ओखा से कुछ पाकिस्तानी अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे. लेकिन सीमा पर तैनात तट रक्षक बल और गुजरात एटीएस ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया. इसके साथ ही 10 पाकिस्तानियों को भी धर दबौचा. एटीएस को आरोपियों के पास से 6 पिस्तौल और 120 राउंड गोलियां बरामद की हैं. एटीएस और तट रक्षक बल की ओर से चलाए गए इस संयुक्त बयान में बताया गया कि पाक फिशिंग बोट में 10 क्रू-मेंबर्स ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी. जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार और 40 किलो ड्रग्स मिली.
Coronavirus: विदेशी यात्रियों में कोरोना वायरस, दिल्ली में 4 और कोलकाता में 2 केस मिले
26 जनवरी को लेकर भी सतर्कता
वहीं, डिब्रूगढ़ के SP श्वेतांक मिश्रा ने बताया कि चाय बागान में हथियार छुपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद CRPF के साथ छानबीन की। छानबीन में 2 AK मैगजीन, 12 राउंड गोली, 2 बोतल ग्रेनेड आदि चीज़ें बरामद हुईं। हथियारों पर 1993 की मार्किंग है। 26 जनवरी को लेकर भी सतर्क हैं। अभी गिरफ़्तारी नहीं हुई है.
Source : News Nation Bureau