Advertisment

Gujarat: सूरत में दिल दहलाने वाली घटना, पूरे परिवार ने एक साथ किया सुसाइड...7 लोगों की मौत

Gujarat: पुलिस ने बताया कि अडाजण के पालनपुस पाटिया के पास सिद्धेश्वर अपार्टमेंट में शांतिलाल सोलंकी नाम के शख्स ने पहले अपनी पत्नी, मां, बाप, और तीन बच्चों को जहर खिलाया और फिर बाद में खुद भी फांसी लगा ली

author-image
Mohit Sharma
New Update
Gujarat

Gujarat( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

Gujarat:  गुजरात के सूरत से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली है. घटना की खबर लगते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार पूरे परिवार ने जहरीला पदार्थ निगलकर सामूहिक आत्महत्या की है. परिवार में एक शख्स ने पहले पत्नी, माता-पिता, एक लड़के और दो बच्चियों को जहरीला पदार्थ देकर खुद भी सुसाइड कर लिया. परिवार के मुखिया शांतिलाल सोलंकी ने फांसी के फंदे से लटक कर सुसाइड किया है. 

यह खबर भी पढ़ें- PM मोदी ने नवनियुक्त भर्तियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित कार्यक्रम का उद्घाटन किया

आत्महत्या के पीछे के कारण तलाश रही पुलिस

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना सूरत के पालनपुर स्थित अडाजण इलाके की बताई जा रही है. मरने वालों में चार वयस्क और तीन बच्चे बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि अडाजण के पालनपुस पाटिया के पास सिद्धेश्वर अपार्टमेंट में शांतिलाल सोलंकी नाम के शख्स ने पहले अपनी पत्नी, मां, बाप, और तीन बच्चों को जहर खिलाया और फिर बाद में खुद भी फांसी लगा ली. इस घटना से पालनपुर पाटिया में रहने वाले लोग काफी सदमे में हैं. पुलिस को अभी तक मौत की वजह पता नहीं चल पाई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए न्यू सिविल हॉस्पिटल में रखवाया है. पुलिस को शक है कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी और कर्ज के दबाव के चलते परिवार को यह कदम उठाना पड़ा. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस परिवारिक विवाद के एंगल से भी जांच कर रही है. 

यह खबर भी पढ़ें- Chandra Grahan 2023: क्या भारत में भी दिखेगा चंद्र ग्रहण? इस दौरान बिल्कुल भी न करें ये काम, हो जाएगा अनर्थ

मरने वालों में परिवार को ये लोग शामिल

पुलिस जानकारी के अनुसार सूरत सामूहिक सुसाइड केस में जिन सात लोगों की मौत हुई है, उनमें परिवार का मुखिया शांतिलाल सोलंकी, पत्नी रीता सोलंकी, बेटी काव्या सोलंकी, दीक्षा सोलंकी, पुत्र कुशल सोलंकी और पिता कनुभाई सोलंकी और माता शिलाबेन शामिल हैं.,

Source : News Nation Bureau

gujarat-news Gujarat news today gujarat news online Gujarat Suicide case
Advertisment
Advertisment