सूरत अग्निकांड : कुर्सियों की जगह हुआ टायरों का इस्तेमाल, इसलिए तेजी से भड़की आग

ताजा मिली जानकारी के अनुसार ज्वलनशील पदार्थ, फ्लेक्स एवं टायरों की मौजूदगी, ऐसी कुछ वजहें थीं जिन्होंने सूरत के वाणिज्यिक परिसर में लगी आग को भड़काने का काम किया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
सूरत अग्निकांड : कुर्सियों की जगह हुआ टायरों का इस्तेमाल, इसलिए तेजी से भड़की आग

(फाइल फोटो)

Advertisment

गुजरात के सूरत वाणिज्यिक परिसर में शुक्रवार दोपहर हुए भीषण अग्निकांड मामले में कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं. ताजा मिली जानकारी के अनुसार ज्वलनशील पदार्थ, फ्लेक्स एवं टायरों की मौजूदगी, ऐसी कुछ वजहें थीं जिन्होंने सूरत के वाणिज्यिक परिसर में लगी आग को भड़काने का काम किया. साथ ही दमकल की गाड़ियों के घटनास्थल से काफी दूर होने के कारण आग बुझाने के अभियान में रुकावट आयी. गुजरात के मुख्य सचिव जे. एन. सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी. सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ कि उच्च ज्वलनशील सामग्री के इस्तेमाल और कोचिंग की कक्षाओं में कुर्सी के रूप में टायरों के इस्तेमाल की वजह से आग तेजी से फैली. बता दें सूरत के सरथना इलाके में चार मंजिला कला एवं शिल्प कोचिंग संस्थान ‘तक्षशिला आर्केड' में शुक्रवार को लगी भीषण आग में 18 छात्राओं समेत 23 छात्रों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी कर सकते हैं इस देश की यात्रा

मुख्य सचिव ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘आग बहुत तेजी से फैली क्योंकि कोचिंग संस्थान में छत के लिये फ्लेक्स जैसी उच्च जवलनशील सामग्री का इस्तेमाल हुआ था, जो महज पांच फुट ऊंची थी. चूंकि ऐसे कमरे में कोई कुर्सी पर नहीं बैठ सकता था, इसलिए कोचिंग के मालिक ने छात्रों के बैठने के लिये कुर्सियों की जगह टायरों का इस्तेमाल किया था.'
उन्होंने कहा, ‘उच्च क्षमता वाली दमकल की गाड़ियों के घटनास्थल पर पहुंचने में देरी हुई, जो वहां से 45 मिनट की दूरी पर थीं. इसकी वजह से भी कुछ हद तक आग बुझाने का अभियान प्रभावित हुआ.'

संस्थान के मालिक भार्गव भूटानी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि इमारत के मालिक हर्षुल वेकारिया और जिग्नेश पघदल फरार हैं. सिंह ने बताया कि सूरत अग्निशमन विभाग के दो अधिकारियों एस. के. आचार्य और कीर्ति मोद को काम में लापरवाही बरतने के लिये निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शहरी विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मुकेश पुरी को इस संबंध में जांच कर सोमवार तक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है.

Source : News Nation Bureau

gujarat surat Fire Surat Fire Gujarat Fire Commercial Complex
Advertisment
Advertisment
Advertisment