गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में कल से अंतराष्ट्रीय पतंग उत्सव शुरू हो गया है। इस उत्सव में भाग लेने के लिए देश- विदेश से लोग आ रहे है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने साबरमती रिवरफ्रंट पर इस महोत्सव का उद्घाटन किया। राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित यह उत्सव 14 जनवरी को मकर सक्रांति के दिन संपन्न होगा।
दघाटन करने के बाद रुपाणी ने संवाददाताओं से कहा, ' विभिन्न राज्य और देश के लोग यहां पतंग उड़ाने आते है। पूरे आठ दिन तक राज्य के अलग-अलग शहरों में पतंग का ये त्यौहार मनाया जाता है।' उन्होंने ये भी कहा कि 'इस उत्सव से पतंग उद्योग को बढ़ावा मिलेगा जिसमें करीब तीन लाख लोग काम कर रहे हैं।'
अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव की शुरूआत 1989 से हुई थी। इस कार्यक्रम में ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड, चीन, इंडोनेशिया और मलेशिया सहित 44 देशों के करीब 150 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
और पढ़ें: आधार डेटा लीक का भंडाफोड़ करने वाले पत्रकार के खिलाफ FIR, कांग्रेस ने कहा-पगला गई है सरकार
Source : News Nation Bureau