कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल के क्षेत्र मेहसाणा में रैली करने जा रहे हैं। गुजरात में राजनीतिक दृष्टिकोण से ये क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसे में सबकी नज़र राहुल गांधी पर टिकी है कि वो लोगों के बीच किस तरह से अपनी बात रखते हैं।
लाइव अपडेट
राहुल अब से थोड़ी देर में लोगों को सम्बोधित करेंगे
राहुल ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा, नोटबंदी का फ़ैसला 99% लोगों के ख़िलाफ़ है।
- कांग्रेस भ्रष्टाचार को हटाना चाहती है और इस काम में वो सरकार के साथ है।
- लेकिन नोटबंदी से 99% लोगों को नुकसान हो रहा है।
- जंगल और ज़मीन छीनने का काम कर रही है सरकार।
- राहुल ने लोगों से पूछा कितने लोगों के खाते में 15 लाख़ रूपये आये ?
- गुजरात में राज्य सरकार ने आंदोलन को दबाया।
- स्विस बैंक ने मोदी सरकार को काला धन रखने वाले सभी खाताधारकों के नाम बता दिए हैं।
- तो फिर मोदी सरकार उन लोगों का नाम क्यों नहीं बता रही?
- आखिर केंद्र सरकार चोरों को क्यों बचा रही है?
- बीजेपी गुजरात में दलितों को मारती है, डरा के रखती है।
- सब कालाधन कैश नहीं और सब कैश कालाधन नहीं।
मेहसाणा क्षेत्र में पटेल समुदाय का वर्चस्व है, जिसपर शुरुआत से ही राज्य के दोनों मुख्या पार्टियों की नज़र रही है। वर्तमान समय में इस क्षेत्र पर बीजेपी का वर्चस्व है। ज़ाहिर है 2017 में गुजरात में विधानसभा चुनाव होना है जिसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाना चाहती है।
गुजरात में लगभग पिछले 20 सालों से कांग्रेस सत्ता में नहीं आई है। पिछले साल पूरे राज्य में पाटीदार समुदाय को आरक्षण देने की मांग को लेकर हार्दिक पटेल सरकार पर हमला करते रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस को उम्मीद है की अगर उन्होंने चुनाव को देखते हुए ठीक से प्रचार किया तो आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका फ़ायदा मिल सकता है।