गुजरात के मेहसाणा में दर्दनाक हादसा हो गया, यहां शनिवार को 9 मजदूरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में टैंक खोदते वक्त मजदूरों पर मिट्टी गिर गई थी. हालांकि, 19 साल के लड़के को जिंदा बचा लिया गया. घटना मेहसाणा से लगभग 37 किमी दूर जासलपुर गांव के पास हुई है.
दरअसल, जासलपुर गांव में एक फैक्ट्री के लिए कई मजदूर अंडरग्राउंड टैंक खोद रहे थे, तभी मिट्टी धंस गई. सभी 9 शव बरामद कर लिए गए हैं. जानकारी के अनुसार स्टील आईनॉक्स स्टेनलेस प्राइवेट लिमिटेड में मजदूर द्वारा टैंक की खुदाई चल रही थी, उसी वक्त अचानक मिट्टी गिरी. इस हादसे के बाद जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाई गई. वहीं खबर मिलते ही मौके पर 5 एम्बुलेंस, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई.
प्राइवेट कंपनी से बुलवाए थे मजदूर
इस हादसे को लेकर मेहसाणा जिले के एसपी डॉ. तरूण दुग्गल ने कहा कि कादी के गांव में नई कंपनी का निर्माण कार्य चल रहा था. तभी ये दुर्घटना हुई. मजदूर किसी प्राइवेट कंपनी से बुलवाए गए थे. फिलहाल, प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर हादसे की की जांच में जुटे हुए हैं.
वहीं दूसरी ओर मेहसाणा की जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) डॉ. हसरत जैस्मिन के अनुसार घटना दोपहर करीब 12.45 पर घटी थी. उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर 9-10 लोग फंसे हुए थे. हालांकि, मौके से 19 साल के एक लड़के को जिंदा बचा लिया गया है. उसने अपने बयानों में बताया कि यहां महिलाओं समेत कुल 10 लोग मजदूरी कर रहे थे.
पीएम मोदी ने किया राहत राशि देने का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मजदूरों की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने राहत कोष से 2-2 लाख की मदद का ऐलान किया है. पीएम ने कहा कि प्रशासन प्रभावितों की हरसंभव मदद करेगा. प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी. साथ ही गुजरात के मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए की मदद का घोषणा की गई है.