मोरबी विधानसभा सीट गुजरात विधानसभा के 182 सीटों में से एक है. यह विधानसभा क्षेत्र मोरबी जिले के अंतर्गत आता है. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बृजेश मेरजा ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2012 के चुनाव में भी बीजेपी के कांतिलाल अम्रुत्या ने बाजी मारी थी. 2007 में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. इस विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या 235352 है. वहीं पुरुष मतदाता की संख्या 123868 है. वहीं महिला मतदाता की संख्या 111484 है. मोरबी सीट पर भी भाजपा और कांग्रेस के बीच जोरदार तनातनी है. कांग्रेस विधायक रहे बृजेश मेरजा ने इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गया है.
वोटों की गिनती 10 नवंबर को
बीजेपी ने बृजेश मेरजा को चुनावी मैदान में उतारा है. भाजपा ने अपनी जीत का दावा भी कर दिया है. मुख्य लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. राज्यसभा चुनाव से पहले कई कांग्रेस विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. तीन नवंबर को यहां मतदान होगा. 10 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा. इसके लिए दोनों दलों की ओर से जोर-शोर से चुनाव प्रचार जारी है. बता दें कि पूरे देश में 56 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. 3 और 7 नवंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे. वहीं बिहार विधानसभा भी तीन चरणों में होगा.
Source : News Nation Bureau