मां-बेटे ने एक ही फंदे से लगाई फांसी, आर्थिक तंगी से परेशान था परिवार

लॉकडाउन के चलते लाखों लोग आर्थिक परेशानियों का सामना करने पर मजबूर हो गए हैं. वहीं, सूरत में भी सामने आया है, जहां आर्थिक तंगी से परेशान होकर मां-बेटे ने एक ही पंखे से लटककर आत्महत्या कर लिया. 

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Suicide

मां-बेटे ने एक ही फंदे से लगाई फांसी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी परेशान है. वहीं, अब इस संक्रमण की वैक्सीन आ गई है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन कोरोना महामारी के बाद लगे लॉकडाउन के चलते लाखों लोग आर्थिक परेशानियों का सामना करने पर मजबूर हो गए हैं. इसके चलते कई लोगों के आत्महत्या के भी मामले सामने आए. एक ऐसा ही मामला सूरत में भी सामने आया है, जहां आर्थिक तंगी से परेशान होकर मां-बेटे ने एक ही पंखे से लटककर आत्महत्या कर लिया. 

यह भी पढ़ें : राजस्थान में मिग-29 फाइटर प्लेन क्रैश, हादसे में पायलट सुरक्षित

घटना गुजरात के सूरत शहर के पीपलोद इलाके की है. यहां के रहने वाले महर्ष पारेख (37 साल) और उनकी मां भारतीबेन पारेख (56 साल) का शव मंगलवार दोपहर को कमरे में एक ही पंखे से लटकता मिला. वारदात का पता तब चला जब दरवाजा न खोलने पर अनहोनी की आशंका से फेनिल ने पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाजा तोड़ा. अंदर जाकर देखा तो महर्ष और भारतीबेन के शव एक ही पंखे से लटक रहे थे.

यह भी पढ़ें : CBI ने विदेशी से पूछताछ के लिए HC का दरवाजा खटखटाया, मामला जगदीश टाइटलर से जुड़ा

दरअसल, फेनिल ने पुलिस को बताया कि महर्ष प्रॉपर्टी डीलर था, लेकिन लॉकडाउन में काम पूरी तरह से चौपट हो गया. जिसकी वजह से उसकी अर्थिक हालत बहुत खराब हो गई थी. घर के साथ अन्य कोई लोन के चलते बैंक से लगातार फोन पर धमकियां मिल रही थीं. फेनिल ने बताया कि यह सभी बातें महर्ष ने मुझसे शेयर की थीं. फेनिल ने पुलिस को बताया कि वह पिछले दो दिनों से कह रहा था कि मन करता है कि आत्महत्या कर लूं, लेकिन मुझे इसका अंदाजा नहीं था कि वह सुसाइड कर लेगा.

Source : News Nation Bureau

lockdown लॉकडाउन suicide Financial Crisis family आर्थिक तंगी covid 19 lockdown कोरोना वायरस लॉकडाउन Corona Virus Lockdown Lockdown in india Mother-son Suicide in Surat मां-बेटे ने एक ही फंदे से लगाई फांसी शव फांसी पर लटका मिला
Advertisment
Advertisment
Advertisment