Advertisment

Gujarat में नकली ICU अस्पताल का पर्दाफाश, पकड़ा गया 10वीं पास झोलाछाप डॉक्टर

Patan Fake ICU: पाटन से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका रख दिया. यहां एक झोलाछाप डॉक्टर का पर्दाफाश हुआ है. यहां के सरहदी इलाके में SOG पुलिस ने फर्जी एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Patan fake doctor
Advertisment

गुजरात के पाटन से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका रख दिया. यहां एक झोलाछाप डॉक्टर का पर्दाफाश हुआ है. पाटन के सरहदी इलाके में SOG पुलिस ने एक फर्जी झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है, जो केवल 10वीं पास था. लेकिन उसने एक छोटे से गांव में ICU वाला अस्पताल खोल रखा था.

मिली जानकारी के अनुसार 10वीं पास झोलाछाप यह अस्पताल गांव में केवल 700 मकानों वाले क्षेत्र में संचलित कर रहा था. पुलिस को इस घोटाले का पता तब चला जब SOG ने सूचना मिलने के बाद गांव में छापेमार और अस्पताल में चल रहे काले कारोबार का पर्दाफाश किया.

ऐसे उठा मामले से पर्दा

दरअसल, पाटन जिले के सांतलपुर तहसील के कोरडा गांव में सुरेश ठाकोर नामक व्यक्ति एक मकान के ऊपर ICU अस्पताल का संचालन कर रहा था. वह पिछले 10 सालों से नकली डॉक्टर बनकर हजारों लोगों का इलाज करता था. इस अस्पताल में एक नकली ICU था, जिसमें मरीजों को इलाज के नाम पर उन्हें ठगा जाता था. 

पुलिस ने इसके बारे में गुप्त सूचना मिलते ही छापेमार कार्रवाई की, तो वहां से 13 लाख रुपये से ज्यादा की एलोपैथिक दवाइयां बरामद हुईं. पुलिस ने सुरेश ठाकोर नामक फर्जी डॉक्टर को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को कोर्ट से तीन दिन पर रिमांड पर लिया है.

मामले में आया पुलिस का बयान

DYSP राधनपुर के डी. डी. चौधरी ने बताया कि अस्पताल के बोर्ड पर अन्य डॉक्टरों के नाम भी लिखे गए थे, जिनकी भूमिका की जांच की जाएगी. इसके अलावा यह भी पता लगाया जाएगा  कि अस्पताल में किसी मरीज की जान तो नहीं गई और इसके अलावा अन्य डॉक्टरों की मिलीभगत के बारे में जाना जाएगा. फर्जी अस्पताल के मामले में पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.  ऐसे में अब इसके सामने आने से चिकित्सा धोखाधड़ी के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया गया है.

gujarat-news Gujarat News in hindi gujarat crime news Patan
Advertisment
Advertisment
Advertisment