गुजरात के पाटीदार आंदोलन से सुर्खियों में आए हार्दिक पटेल अब कांग्रेस का 'हाथ' छोड़कर 'झाड़ू' थामने वाले हैं. ऐसी खबर है कि हार्दिक जल्द ही आम आदमी पार्टी (AAP)में शामिल होने वाले हैं. वहीं पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेताओं ने इस दावे को खारिज कर दिया. GPCC और पाटीदार आंदोलन के नेता अतुल पटेल ने इसे अफवाह बताते हुए कहा कि हार्दिक कांग्रेस के साथ हैं और रहेंगे.
बता दें कि अभी हाल ही में दिल्ली चुनाव के परिणाम के बाद हार्दिक पटेल ने सीएम अरविंद केजरीवाल की तस्वीर ट्वीट कर उन्हें जीत की बधाई दी थी. बताया जा रहा है कि AAP दिल्ली के बाद गुजरात में अपनी पार्टी का विस्तार करना चाह रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि AAP का प्रतिनिधिमंडल हार्दिक पटेल को पार्टी के विस्तार की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
Source : News Nation Bureau