प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को गुजरात के वडोदरा में कई बड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इनकी कुल कीमत 21 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसी दौरान पीएम मोदी ने गुजरात सेंट्रल यूनिवर्सिटी की भी नींव रखी. उन्होंने बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले 8 साल में डबल इंजन की सरकार ने महिलाओं को सशक्त कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, इनमें 18 रेल परियोजनाएं भी शामिल हैं. इनमें रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास, नई रेलगाड़ियों को हरी झंडी देना, माल ढुलाई का नया गलियारा जैसी परियोजनाएं शामिल हैं. रेलवे की इन परियोजनाओं की क़ीमत 16 हज़ार करोड़ से भी अधिक है.
गुजरात सेंट्रल यूनिवर्सिटी का होगा निर्माण
इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने डभोई के कुंडेला गांव में गुजरात सेंट्रल यूनिवर्सिटी का भी शिलान्यास किया. इस यूनिवर्सिटी का निर्माण 425 करोड़ रुपये की लागत से होगा और इससे करीब 2500 छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा मिलेगी. पीएम ने 120 करोड़ रुपये पोषण सुधा योजना के लिए भी आवंटित किए, जिसका फायदा अब राज्य के सब आदिवासियों को मिलेगा.
प्रधानमंत्री आवास योजना का लोकार्पण
प्रधानमंत्री ने वडोदरा में गुजरात गौरव अभियान रैली को भी संबोधित किया. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के 1 लाख 41 हज़ार घरों का भूमिपूजन और ऑनलाइन लोकार्पण भी किया. प्रधानमंत्री ने मातृ और शिशु स्वास्थ्य में सुधार के लिए 'मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना' की भी शुरुआत की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का दिवस मेरे लिए मातृ वंदना का दिवस है. आज प्रात: जन्म दात्री मां का आशीर्वाद लिया, उसके बाद जगत जननी मां काली का आशीर्वाद लिया और अभी मातृ शक्ति के विराट रूप के दर्शन करके उनका आशीर्वाद लिया.
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी ने किया वडोदरा में कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
- प्रधानमंत्री ने रखी गुजरात सेंट्रल यूनिवर्सिटी की नींव
- 21000 करोड़ से भी अधिक है योजनाओं का मूल्य
Source : News Nation Bureau