Gujarat: संराजकोट में फर्जी अपहरण की चौंकाने वाली साजिश, संपत्ति विवाद में महिला ने भतीजी को बनाया मोहरा

Gujarat Crime News : पुलिस का कहना है कि यह पूरा मामला परिवार के बीच संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ है और अब इस केस की गहनता से जांच की जा रही है.

Gujarat Crime News : पुलिस का कहना है कि यह पूरा मामला परिवार के बीच संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ है और अब इस केस की गहनता से जांच की जा रही है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
rajkot kidnapping case

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (source)

Rajkot: गुजरात के राजकोट से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां करोड़ों की संपत्ति को लेकर एक महिला ने अपने ही परिवार के खिलाफ साजिश रच डाली. शहर में पुलिस को एक हैरान कर देने वाला मामला मिला है, जहां एक महिला ने अपनी ही 6 साल की भतीजी के फर्जी अपहरण की योजना बनाई. यह साजिश संपत्ति के बंटवारे को लेकर खड़ी हुई पारिवारिक रंजिश के चलते रची गई थी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि 44 वर्षीय रीमा माखानी ने अपने वकील दोस्त राजवीर सिंह के साथ मिलकर इस फर्जी किडनैपिंग की योजना बनाई थी.

खुद का और भतीजी का फर्जी अपहरण

Advertisment

24 जुलाई को रीमा माखानी अपनी भतीजी अनाया के साथ घर से निकली और फिर दोनों लापता हो गए. परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शुरुआती जांच में पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले जिनमें एक नकाबपोश व्यक्ति दोनों को चाकू दिखाकर ले जाता नजर आया. जब पुलिस ने जांच को गहराई से खंगाला, तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई.

वकील निकला नकाबपोश

सीसीटीवी में दिख रहा नकाबपोश कोई और नहीं, बल्कि रीमा का वकील दोस्त राजवीर सिंह था. पुलिस के मुताबिक रीमा जानती थी कि अगर वह अकेली अगवा होती है तो उसका भाई रियाज माखानी उस पर ध्यान नहीं देगा. इसलिए उसने अपनी भतीजी को भी इस नाटक में शामिल कर गंभीरता बढ़ाने की कोशिश की.

संपत्ति को लेकर विवाद

रीमा का आरोप है कि उसके पिता की करोड़ों की संपत्ति में उसका भी हक है, लेकिन उसका भाई रियाज़ उसे उसका हिस्सा नहीं देना चाहता. उसने दावा किया कि रियाज़ ने संपत्ति को लेकर फर्जी वीडियोग्राफी करवा ली और उसे धमकाने लगा. इसी कारण रीमा ने यह योजना बनाई ताकि रियाज़ पर दबाव बनाया जा सके.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजकोट क्राइम ब्रांच की एसीपी ने मीडिया को जानकारी दी कि जांच के बाद रीमा माखानी और उसके साथी वकील राजवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि यह पूरा मामला परिवार के बीच संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ है और अब इस केस की गहनता से जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: UP Crime News: बरेली में आधी रात को दंपति से लूटपाट, फिर ले ली महिला की जान, ये है पूरा मामला

Crime news rajkot gujarat Gujarat News in hindi gujarat-news state news state News in Hindi
Advertisment