Sarkari Naukri : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार को गुजरात रोजगार मेले को संबोधित किया. वीडियो संदेश के माध्यम से गुजरात रोजगार मेले को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज के इस आयोजन से हजारों परिवारों की होली के इस महत्वपूर्ण त्योहार की खुशी कई गुना बढ़ गई है। कुछ ही समय के भीतर गुजरात में दूसरी बार रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार के सभी विभाग और NDA की राज्य सरकारें लगातार काम कर रही हैं। केंद्र सरकार के अलावा अब NDA के शासन वाले 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगातार रोजगार मेलों का आयोजन हो रहा है.
There's need to prepare skilled manpower on a large scale for new possibilities being created in country. India can achieve goal of becoming 3rd largest economy of world only with strength of the skills of the youth: PM Modi at Gujarat Rozgaar Mela via video conferencing pic.twitter.com/G8mtrfRsbN
— ANI (@ANI) March 6, 2023
Holi Metro Timings : होली पर किस दिन बंद रहेगी मेट्रो, 7 या 8 मार्च को? जानें जवाब
मैं उन सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं
PM मोदी ने आगे कहा कि आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं, मैं उन सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। मुझे विश्वास है कि नई जिम्मेदारी संभालने वाले युवा पूरी लगन और निष्ठा के साथ अमृत काल के संकल्पों को पूरा करने में अपना योगदान देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में गुजरात में 1.5 लाख से अधिक युवाओं को राज्य सरकार की नौकरी मिली है। इसके अलावा गुजरात के 18 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार कार्यालय के माध्यम से अवसर प्रदान किए गए हैं.
मुझे खुशी है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार के सभी विभाग और NDA की राज्य सरकारें लगातार काम कर रही हैं। केंद्र सरकार के अलावा अब NDA के शासन वाले 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगातार रोजगार मेलों का आयोजन हो रहा है: PM मोदी pic.twitter.com/rbwbyJJ0xT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2023
20,000 करोड़ रुपए के निवेश से रेल इंजन के कारखाना शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि गुजरात के दाहोद में 20,000 करोड़ रुपए के निवेश से रेल इंजन के कारखाना शुरू किया जा रहा है। गुजरात सेमीकंडक्टर्स का हब भी बनने जा रहा है और इन परियोजनाओं से रोजगार के हजारों अवसर मिलेंगे. देश में बन रही नई संभावनाओं के लिए बड़े पैमाने पर स्किल्ड मैनपावर तैयार करने की जरूरत है। युवाओं के कौशल के दम पर ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य हासिल कर सकता है.