गुजरात के सूरत जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां सिटी लाइट इलाके में सनसिटी नामक जिम में बुधवार शाम अचानक भीषण आग लग गई. इस दौरान जिम के ऊपर बने स्पा सेंटर भी आग की चपेट में आ गया, ऐसे में स्पा सेंटर में काम करने वाली दो लड़कियों की आग के धुएं की वजह से जान चली गई.
बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियों का दम घुट गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. तीन लड़कियां समय रहते बाहर निकल गईं, जबकि दो लड़कियां बाथरूम में फंस गईं. दोनों लड़कियां नागालैंड की रहने वाली थीं.
कैसे फैली आग
जानकारी के मुताबिक मामला बुधवार शाम के समय घटना घटी. यहां अचानक से जिम से धुआं निकलने लगा तो जिम कर रहे लोग बाहर निकल आए. सनसिटी जिम के ऊपर की स्पा और सैलून सेंटर भी था. वहां पर कुछ लड़कियां काम कर रही थीं. देखते ही देखते आग ने स्पा सेंटर को अपनी चपेट में ले लिया और वहां पर धुआं ही धुआं भर गया. आग देख वहां पर काम कर रहीं लड़कियां डर गईं और उन्होंने चीखना शुरू कर दिया.
इसलिए घुट गया दोनों का दम
बताया जा रहा है दो लड़कियों ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया, जबकि तीन लड़कियां किसी तरह हिम्मत करके बाहर निकलने में कामयाब रहीं. ऐसे में बाथरूम में ही बंद दोनों लड़कियों की दम घुटने से मौत हो गई. ये दोनों लड़कियां नागालैंड की रहने वाली थीं.
इधर हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड ने आनन-फानन में आग पर काबू पाया और स्पा सेंटर में दाखिल हुई.
आग लगने के पीछ का क्या है कारण
फायर ब्रिगेड की टीम जब बाथरूम की ओर पहुंची तो उन्हें दोनों लड़कियां बेहोश पड़ी दिखाई दीं. आनन-फानन में टीम उनको अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे की सूचना पर डीसीपी सूरत विजय गुर्जर और डिवीजनल फायर ऑफिसर हरीश गढ़वी भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की.
फिलहाल, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आग किस वजह से लगी है. प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. हालांकि, फायर बिग्रेड की टीम आग के कारणों के बारे में पता करने की कोशिश कर रही है.