Advertisment

सूरत में बड़ा हादसा! आग की चपेट में आया स्पा सेंटर, 2 लड़कियों ने तोड़ा दम

Surat Fire Broke out: इस दौरान जिम के ऊपर बने स्पा सेंटर भी आग की चपेट में आ गया, ऐसे में स्पा सेंटर में काम करने वाली दो लड़कियों की आग के धुएं की वजह से जान चली गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Surat fire broke out spa centre
Advertisment

गुजरात के सूरत जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां सिटी लाइट इलाके में सनसिटी नामक जिम में बुधवार शाम अचानक भीषण आग लग गई.  इस दौरान जिम के ऊपर बने स्पा सेंटर भी आग की चपेट में आ गया, ऐसे में स्पा सेंटर में काम करने वाली दो लड़कियों की आग के धुएं की वजह से जान चली गई. बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियों का दम घुट गया और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. तीन लड़कियां समय रहते बाहर निकल गईं, जबकि दो लड़कियां बाथरूम में फंस गईं. दोनों लड़कियां नागालैंड की रहने वाली थीं.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम के समय सनसिटी जिम में चहल-पहल थी. अचानक से जिम से धुआं निकलने लगा तो जिम कर रहे लोग बाहर निकल आए. सनसिटी जिम के ऊपर की स्पा और सैलून सेंटर भी था. वहां पर कुछ लड़कियां काम कर रही थीं. देखते ही देखते आग स्पा सेंटर तक पहुंच गई और वहां पर धुआं भर गया. आग देख वहां पर काम कर रहीं लड़कियां डर गईं और चीखने-चिल्लाने लगीं.

इसलिए घुट गया दोनों का दम

इस दौरान दो लड़कियों ने अपने आप को बाथरूम में बंद कर लिया, जबकि तीन लड़कियां किसी तरह हिम्मत करके बाहर निकल आईं. बाथरूम में ही बंद दोनों लड़कियों की दम घुटने से मौत हो गई. ये दोनों लड़कियां नागालैंड की रहने वाली थीं. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड ने आनन-फानन में आग पर काबू पाया और स्पा सेंटर में दाखिल हुई.

आग लगने के पीछ का क्या है कारण

फायर ब्रिगेड ने जब बाथरूम में जाकर देखा तो दोनों लड़कियां बेहोश पड़ी थीं. आनन-फानन में टीम उनको अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे की सूचना पर डीसीपी सूरत विजय गुर्जर और डिवीजनल फायर ऑफिसर हरीश गढ़वी भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी है. प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. हालांकि फायर बिग्रेड की टीम आग के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

gujarat surat surat news
Advertisment
Advertisment