22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है. कांवड़ियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, सावन के आगमन के साथ ही उत्तराखंड के हरिद्वार में कांवड़ मेला भी शुरू हो चुका है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नशा तस्कर भी सक्रिय हो चुके हैं. वहीं, हरिद्वार पुलिस ने 45 किलो गांजे के साथ एक महिला समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से 25 किलो और सिडकुल थाना क्षेत्र से 20 किलो गांजा बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी बरेली, बिजनौर और हरिद्वार के रहने वाले हैं.
पुलिस ने 45 किलो गांजा किया जब्त
घटना पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि कांवड़ मेले के द्वारा भीड़ का फायदा उठाकर गांजे की सप्लाई कर रहे थे. बता दें कि नशा तस्कर पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने विशेष टीम बनाई है. पिछले एक हफ्ते की बात करें तो पुलिस ने अब तक 100 किलो गांजा जब्त किया है. इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि टीम मंडी के पास गश्त कर रही थी. उसी दौरान सराय की तरफ एक कार आई, लेकिन जैसे ही कार चालक ने पुलिस को गश्ती करते देखा उसने अपना रास्ता बदल लिया और ट्रांसपोर्ट नगर के गेट की तरफ जाने लगे. इसे देख पुलिस को गड़बड़ी की आशंका हुई और फिर कार का पीछा करने लगे. कार का पीछा करते हुए उसे थोड़ी दूरी पर रोक लिया गया. जिसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी की तो उसमें से 25 किलो गांजा बरामद किया गया. वहीं, एक अन्य मामले में हरिद्वार सिडकुल थाना पुलिस ने 20 किलो गांजे के साथ एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें- Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट से हाहाकार, सेंसेक्स 600 अंक टूटा, निफ्टी भी डाउन
हफ्तेभर में 50 लाख का गांजा बरामद
कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़ को देखते हुए नशा तस्कर भी एक्टिव हो चुके हैं. भीड़ का फायदा उठाकर हर साल नशा तस्कर नशीले पदार्थ की सप्लाई तेजी से करते हैं. इसे देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर है और हमज एक हफ्ते में 100 किलो गांजा बरामद किया है. इस गांजे की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है.