Advertisment

Haryana Election: जगाधरी रोड शो में केजरीवाल ने दिखाई AAP की ताकत, किया ऐसा ऐलान कि BJP-कांग्रेस में खलबली!

Haryana Election 2024: एएपी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जगाधरी में रोड शो किया है. इस दौरान केजरीवाल ने ऐसा ऐलान कर दिया कि उससे बीजेपी-कांग्रेस खेमे में खलबली मच गई है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Arvind Kejriwal

जगाधरी में रोड शो करते हुए अरविंद केजरीवाल (Image: X/@ArvindKejriwal)

Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने कमर कस ली है. दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जगाधरी में जबरदस्त रोड शो कर AAP की ताकत दिखाई. केजरीवाल ने अपने पहले ही कैंपेन में ऐसा ऐलान कर दिया कि बीजेपी और कांग्रेस खेमे में खलबली मच गई है. केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा इस बात के संकेत दिए कि चुनाव में उनकी पार्टी किंगमेकर बनेगी. उन्होंने कहा, ‘हरियाणा में कोई भी सरकार AAP के बिना नहीं बन पाएगी.’

Advertisment

ये भी पढ़ें: Tirupati Laddu News: क्या हैं बीफ टैलो और लार्ड, जिनके तिरुपति प्रसाद में मिले होने पर हो रहा विवाद?

केजरीवाल ने BJP-कांग्रेस को घेरा

यमुनानगर के जगाधरी में हुए केजरीवाल के इस रोड शो में बड़ी सख्या में एएपी कार्यकर्ता और समर्थक जुटे. इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा. उन्होंने हरियाणा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति का भी खुलासा किया. केजरीवाल ने ऐलान किया कि वह अगले दो हफ्तों में हरियाणा में ऐसे 10 रोड शो करेंगे. उनके ऐलान से साफ है कि एएपी हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत का पताका लहराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद यह उनका पहला बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम था. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: Tirupati Prasadam Row: कैसे बनता है लड्डू प्रसादम, चर्बी मिले होने से मचा हंगामा, जानिए- क्या है इतिहास?

Advertisment

‘फर्जी केस करके जेल में डाला’

बीजेपी पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘इन्होंने मुझे झूठा और फर्जी केस करके पांच महीने तक जेल में रखा. जेल में इन्होंने मुझे यातनाएं देकर तोड़ने की कोशिश की गई, मुझे सामान्य मुजरिजों जैसे सुविधाएं भी नहीं दीं. इन्होंने मेरी दवाएं बंद कर दीं, पता नहीं ये मेरे साथ क्या करना चाहते थे. लेकिन इनको ये पता नहीं था कि मैं हरियाणा का हूं और हरियाणा के लोग किसी भी हाल में टूटते नहीं हैं.’

‘मेरी रगों में हरियाणा का खून’ 

Advertisment

केजरीवाल ने एक बार फिर हरियाणा के खून का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, ‘मेरी रगों में हरियाणा का खून दौड़ रहा है, तुम किसी को भी तोड़ सकते हो, लेकिन हरियाणा वाले को नहीं. इन्होंने मेरे साथ जो कुछ भी किया अब हरियाणा का बच्चा-बच्चा उसका बदला लेगा. इन्होंने मुझे जेल भेजा, अब हरियाणा वाले इनको हरियाणा से बाहर भेज देंगे.’ उन्होंने इस बार बहुत जोर दिया कि पूरा हरियाणा इस समय बदलाव चाहता है, इसलिए यहां के लोग बीजेपी को राज्य से बाहर भेजेंगे.

ये भी पढ़ें: पेजर, वॉकी-टॉकी में धमाकों से हिजबुल्लाह की मांद में हाहाकार, ऑपरेशन 'बिलो द बेल्ट' का क्या है चीन कनेक्शन?

‘ईमानदार मानते हैं तो दें वोट’

Advertisment

केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी ईमानदार है. उन्होंने कहा, ‘अगर वो चाहते तो जेल से आने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आराम से बैठ रह सकते थे, लेकिन उन्होंने इस्तीफा देकर जनता के सामने खुद को ईमानदार साबित करने का निर्णय लिया है.’ उन्होंने कहा, ‘अगर लोगों को लगता है कि मैं बेईमान हूं तो मुझे वोट नहीं दें, लेकिन अगर उनको लगता है कि मैं ईमानदार हूं तो मुझे दोबारा मुख्यमंत्री बनाएं. ईमानदारी की राह चुनी है और यह साहस आज तक किसी अन्य नेता ने नहीं दिखाया.’

ये भी पढ़ें: Quad Summit से पहले अमेरिका ने चीन को लताड़ा, साउथ चाइना सी में हरकतों से आए बाज, जानें भारत को लेकर क्या कहा

Haryana News In Hindi Haryana Elections Haryana News haryana news today AAP Chief Arvind Kejriwal haryana Election news Haryana news Update Haryana Election 2024 Haryana Election arvind kejriwal Haryana Election Candidate Name AAP Arvind Kejriwal
Advertisment
Advertisment