हरियाणा के झज्जर और रेवाड़ी जिलों के सरकारी स्कूलों में 112 बच्चें कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. पिछले आठ महीनों के बाद इन स्कूलों को कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी के लिए 2 नवम्बर से दुबारा खोला गया था. इन संक्रमित बच्चों में 78 छात्र रेवाड़ी के हैं और 34 झज्जर जिले के हैं.
रेवाड़ी के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) राजेश कुमार ने बताया कि स्कूल दोबारा खोलने के बाद से दर्ज किए गए 78 मामलों में से 25 सिर्फ पिछले दो दिनों में संक्रमित हुए हैं. उन्होंने बताया कि 19 छात्रों को कोरोना संक्रमित होने के वजहों से दो सप्ताह के लिए कुंड गांव में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल को सील कर दिया गया है. मानदंडों के अनुसार अगर एक छात्र संक्रमित पाया जाता है तो स्कूल को सैनिटाइज करने के लिए 48 घंटे तक बंद किया जा सकता है. यदि ज्यादा छात्र संपर्क में आते हैं तो फिर स्कूल दो सप्ताह के लिए बंद किया रहता है.
झज्जर के जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील लखरा ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में 12 सरकारी स्कूलों के 1,197 छात्रों के नमूने एकत्र किए गए थे, जिसमे से 34 संक्रमित पाये गये. उन्होंने बताया कि ज्यादातर छात्र अलक्ष्नित थे. हमने स्कूलों को सैनिटाइज कर दिया है.
Source : News Nation Bureau