Advertisment

हरियाणा की जेल से भागे 13 कैदी

एक बैरक की लोहे की ग्रिल काटने के बाद 13 कैदी हरियाणा की कोविड -19 विशेष जेल से फरार हो गए.

author-image
Ritika Shree
New Update
jail

Haryana Jail ( Photo Credit : आइएएनएस)

हरियाणा में भी कोरोना के नए मामलों में वृद्धि जारी है. हरियाणा में अब तक 602349 लोग कोरोनो वायरस कोविड -19 से प्रभावित हैं. 602349 में से 480786 रिकवर हुए हैं, अब तक 5454 मरीजों की मौत हो गई है. वही हरियाणा के विभिन्न जेलों से कैदियों के फरार होने की खबर आयी है. एक बैरक की लोहे की ग्रिल काटने के बाद 13 कैदी हरियाणा की कोविड -19 विशेष जेल से फरार हो गए. जबकि चार रेवाड़ी के एक जेल के हैं, जबकि नौ महेंद्रगढ़ के हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी भागने वाले रेवाड़ी में निमार्णाधीन जेल में बंद थे, कोविड पॉजिटिव थे और शनिवार देर रात भागने में सफल रहे. भागने वाले कुछ अपराधी पर बलात्कार, हत्या और डकैती के आरोपी हैं. राज्य भर से कुल 493 कोविड पॉजिटिव कैदियों को रेवाड़ी जेल में रखा गया है. सूत्रों ने बताया कि घटना तब सामने आई जब जेल अधिकारियों ने सुबह कैदियों की गिनती की. पुलिस की चार टीमों ने कैदियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः हरियाणा सरकार ने पत्रकारों के लिए शुरू किया कोविड का टीकाकरण अभियान

इधर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर नें चिंता बढ़ा दी है. देश में पांचवीं बार चार लाख से ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं और यह लगातार चौथी बार है जब भारत में कोरोना के मामले चार लाख से ऊपर आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों की मानें तो पिछले 24 घंटे के दौरान देश में रिकॉर्ड 4,133 लोगों की मौतें हुई हैं और इसी दौरान 4,09,300 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से देश में अब तक कुल 2,42,398 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है, जबकि 2,22,95,911 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि देश के 180 जिलों में पिछले सात दिनों से और 18 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है.

HIGHLIGHTS

Advertisment
  • भागने वाले रेवाड़ी में निमार्णाधीन जेल में बंद थे
  • भागने वाले कुछ अपराधी पर बलात्कार, हत्या और डकैती के आरोपी हैं
  • पुलिस की चार टीमों ने कैदियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है

Source : IANS/News Nation Bureau

Haryana second wave escaped covd19 prisoners Haryana Jail
Advertisment
Advertisment