पंचकुला के माता मनसा देवी मंदिर के पास गौशाला में फूड प्वाइजनिंग की वजह से 70 गायों की मौत हो गई. वहीं, 30 गायों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि देर शाम बाहर से आए शख्स ने इन गायों को खाना डाला था. गायों की हालत खाना खाने के बाद हालत खराब हो गई, जिसके बाद सुबह होते तक 70 गायों की मौत हो गई. वहीं, पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है. इसके साथ ही भविष्य में गौशाला में चारा डालने से पहले उसकी जांच के निर्देश भी दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : राजस्थान सरकार की पेरेंट्स को बड़ी राहत, जितना कोर्स उतनी ही देंगे फीस
जानकारी के अनुसार रात करीब 9:00 बजे के बाद अचानक से गायों की तबीयत खराब होने लगी और एक के बाद एक कई गायों की मौत हो गई. सुबह तक करीब 100 गायें बीमार हो गई. जिनमें से 70 गायों की मौत हो चुकी है, बाकी गायों का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें : यूपी राज्यसभा चुनावः BSP विधायकों की बगावत बेकार! बजाज का पर्चा खारिज
पंचकूला पुलिस ने बताया कि गौशाला में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की जांच भी की जा रही है ताकि यदि कोई गड़बड़ हो तो वह पकड़ में आ सके. वहीं, मामले का संज्ञान स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने भी लिया है. उन्होंने इस मामले पर कहा कि भविष्य में गौशाला या गोधाम में गायों को चारा डालने से पहले उसकी जांच सुनिश्चित किया जाए.
यह भी पढ़ें : बीजेपी ने सिंधिया को दूल्हा तो बना दिया, दामाद नहीं बनने देगी: कमल नाथ
फिलहाल, मामले की जांच चल रही है. अब जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद पता चल पाएगा कि आखिर गायों की मौत कैसे हुई. बता दें कि इससे पहले भी पंचकुला में गायों की मौत का मामला सामने आ चुके है.
Source : News Nation Bureau