हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा पंचकूला में “बदलेंगे हरियाणा का हाल, अब लाएंगे केजरीवाल” कार्यक्रम में का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल शामिल हुईं, साथ ही पंजाब सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) डॉ. संदीप पाठक, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सुनीता केजरीवाल ने किया हरियाणा की जनता से वादा...
इस दौरान AAP की तरफ से सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा की जनता को दिल्ली सीएम केजरीवाल की पांच गारंटियों का ऐलान किया. इसमें प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने पर दिल्ली-पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी घरेलु बिजली मुफ्त और 24 घंटे दिए जाने का वादा किया, साथ ही हर गांव और हर शहर में मोहल्ला क्लीनिक बनाने, सरकारी स्कूल और अच्छी शिक्षा, हर महिला को हर महीना एक हजार रुपए देने और हर बेरोजगार युवा को रोजगार देने का ऐलान किया.
AAP के इस कार्यक्रम में पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि, हरियाणा के लोगों ने हर पार्टी को मौका देकर देखा, लेकिन कोई अच्छा नहीं निकला. जब AAP जींद, कैथल, टोहाना और सोनीपत में रैली करने पहुंची, तो वहां के लोगों ने कहा कि हरियाणा में सरकार बनाने के लिए कहा, ताकि उनका जीवन भी उचस्तर हो जाए.
क्या बोले पंजाब सीएम भगवंत मान?
सीएम भगवंत मान ने कहा कि, AAP की सरकार ने मात्र ढाई साल में पंजाब में 43 हजार नौकरियां दे दी, बिना रिश्वत लिए.. हमने मार्च में सरकार बनाते ही जुलाई में दो महीने की 600 यूनिट बिजली फ्री कर दी. आज 90 प्रतिशत घरों का बिजली बिल जीरो आता है. खेतों में पहले 8 घंटे बिजली आती थी, आज 12 घंटे बिजली मिलती है. हमने विधायकों की पेंशन को एक कर दिया, क्योंकि जनता की सेवा की पेंशन नहीं होती. पंजाब में AAP अब तक 17 टोल प्लाजे बंद कर चुकी है, जिससे पंजाबियों का हर दिन का 60 लाख रुपए बच रहा है.
सांसद संजय सिंह ने कहा..
वहीं इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल ने अपने वादे से ज्यादा काम करके दिखाया है. दिल्ली की सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के लिए एयर कंडीशनर कमरे बने हैं. स्वीमिंग पुलों का निर्माण हुआ हैं, एथलीट और हॉकी के ग्राउंड बने हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी ने आकर दिल्ली के स्कूल देखे हैं.
संजय सिंह ने कहा कि, केजरीवाल ने गरीबों को बिजली मुफ्त दी, पंजाब में 300 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी. आम आदमी पार्टी शिक्षा मुफ्त, बिजली मुफ्त, पानी मुफ्त और महिलाओं के लिए बस यात्रा मुफ्त दे रही है.
Source : News Nation Bureau