आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा के बयान पर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा का कहना है कि बच्चों की अच्छी शिक्षा आम आदमी की पहुंच से बाहर है. ये यहां की सरकार की सोच है. इस बयान से गरीबों के बच्चों को शिक्षा के प्रति सरकार का चेहरा बेनकाब हो चुका है. सरकार नहीं चाहती की गरीब का बच्चा पढ़ाई करे. मगर ये "केजरीवाल की गारंटी" है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हरियाणा के हर बच्चे को शानदार शिक्षा मिल सकेगी. ये बिल्कुल फ्री होगी.
उन्होंने कहा कि शिक्षा को लेकर भाजपा सरकार में किसी तरह का जोर नहीं है. भाजपा सरकार देश के युवाओं के भविष्य को धूमिल करने में लगी है. हरियाणा सरकार की गलत नीतियों को लेकर स्कूलों की हालत में सुधार नहीं हुआ है. प्रदेश के स्कूलों में न शिक्षक के साथ न पीने का पानी, न बिजली और न शौचालय है. प्रदेश का भविष्य स्कूल की जर्जर बिल्डिंग में पढ़ने को मजबूर है.
ये भी पढ़ें: Budget 2024: ये गांव, गरीब और किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट: PM मोदी
हरियाणा की सरकार दोषी
उन्होंने कहा कि सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों की वजह से आज हमारे बच्चों का भविष्य धूमिल होता जा रहा है. हरियाणा में सरकारी नौकरी के दो लाख से अधिक पद खाली पड़े हुए हैं. इनमे से 71 हजार पद शिक्षा विभाग में खाली हैं. मगर सरकार उनकी ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है. बेरोजगारी की वजह से हरियाणा का युवा नशे, अपराध और अपनी जमीन बेचकर विदेशों की ओर निकल रहे हैं.
शिक्षकों के 4500 पद खाली पड़े
उन्होंने कहा कि प्रदेश के कॉलेजों में शिक्षकों के 4500 पद खाली पड़े हुए हैं. इसके अलावा प्रदेश के 182 में से 80 कॉलेजों में प्रिंसिपल ही नहीं हैं. प्रदेश के कॉलेजों में सरकार की ओर शिक्षकों के 7986 स्वीकृत पद हैं. इनमें से प्रिंसिपल नहीं है. प्रदेश की ओर से कॉलेजों में सरकार की ओर शिक्षकों के 7986 स्वीकृत पद मौजूद हैं. इनमें से 5416 पदों पर शिक्षक आसीन हैं. वहीं 5416 पदों में 2000 से ज्यादा एक्सटेंशन लेक्चरर हैं.
उन्होंने भाजपा सरकार पर शिक्षा पर ध्यान न देने का आरोप लगाया है. अगर युवा शिक्षित न होंगे तो देश की तरक्की नहीं होगी. आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में दिल्ली मॉडल लागू कर रखा है. हरियाणा में भी दिल्ली की तरह अच्छे स्कूल होंगे. शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा.
वर्ल्ड क्लास स्कूल तैयार किए हैं
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में वर्ल्ड क्लास स्कूल तैयार किए हैं. यहीं वजह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी भी दिल्ली के स्कूल देखने के लिए पहुंचीं. दिल्ली के स्कूलों में एक बड़े अधिकारी बच्चा और एक गरीब मजदूर का बच्चा एक साथ बैठकर पढ़ता है. मात-पिता ने अपने बच्चों का नाम प्राइवेट स्कूल से हटाकर सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाया है.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बेहतरीन और फ्री शिक्षा दी जाएगी. दिल्ली और पंजाब की तरह शिक्षा माफियाओं का खात्मा होगा. सरकारी स्कूलों को इतना बेहतर बनाएंगे कि आप अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूलों में भर्ती करवाएंगे. प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी भी बंद करेंगे, प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस बढ़ाने से रोका जाएगा.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau