कृषि कानूनों के विरोध में अभय सिंह चौटाला ने विधानसभा से दिया इस्तीफा

कृषि कानूनों के विरोध में अभय सिंह चौटाला ने विधानसभा से दिया इस्तीफा

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Abhay Singh Chautala

अभय सिंह चौटाला ने विधानसभा से दिया इस्तीफा( Photo Credit : न्यूज नेशन (फाइल फोटो))

Advertisment

इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के विधायक (MLA) अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने केंद्र के नये कृषि कानूनों (Agricultural Laws) को लेकर हरियाणा विधानसभा (Haryana Vidhan Sabha) से इस्तीफा दे दिया है. स्पीकर ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

यह भी पढ़ें :किसान आंदोलन को बड़ा झटका, किसान नेता वीएम सिंह हुए अलग, राकेश टिकैत पर लगाए ये आरोप

बता दें कि 11 जनवरी अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने इस्तीफा दिया था. चौटाला(Chautala) ने कहा था, मुझे कुर्सी नहीं मेरे देश का किसान खुशहाल चाहिए. सरकार द्वारा लागू इन काले कानूनों के खिलाफ मेने अपना इस्तीफा (Resignation) अपने विधानसभा (Vidhan Sabha) क्षेत्र की जनता के बीच हस्ताक्षर कर किसानों (farmers) को सौंपने का फैसला लिया है. उम्मीद करता हूं देश का हर किसान पुत्र राजनीति से ऊपर उठकर किसानों के साथ आएगा.

यह भी पढ़ें : भानु प्रताप सिंह ने आंदोलन खत्म करने का किया ऐलान, कहा- हिंसा से आहत हूं

बता दें किसान आंदोलन काफी लंबे समय से दिल्‍ली के कई बॉर्डर पर चल रहा था. इससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी भी हो रही थी. किसान नए कृषि कानून को लेकर इसके खिलाफ केंद्र सरकार से इसे रद करने की मांग कर रहे है.

Source : News Nation Bureau

Haryana Assembly Indian National Lok Dal विधानसभा Agricultural laws Abhay Chautala protest against agricultural laws Abhay Singh Chautala अभय सिंह चौटाला अभय चौटाला का इस्तीफा
Advertisment
Advertisment
Advertisment