राफेल की शस्त्र पूजा से चिढ़ गई है कांग्रेस, अमित शाह ने साधा निशाना

गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं. वह फिलहाल कैथल में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
राफेल की शस्त्र पूजा से चिढ़ गई है कांग्रेस, अमित शाह ने साधा निशाना

हरियाणा में गृह मंत्री अमित शाह( Photo Credit : फोटो- ट्विटर)

Advertisment

गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं. वह फिलहाल कैथल में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, अभी-अभी चुनाव शुरू हुआ है और हमारे विरोधियों को मालूम ही नहीं पड़ रहा कि चुनाव की शुरुआत पूरब से करें, पश्चिम से करें, उत्तर से करें या दक्षिण से करें उनके पास कोई दिशा नहीं है. 

उन्होंने कहा, कल विजयादशमी थी, जो बुराई पर अच्छाई की प्रतीक है और यह शस्त्र पूजन करके मनाई जाती है. मैं देश के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री जी को बधाई देता हूं कि कल के ही दिन उन्होंने राफेल को हमारी वायुसेना में शामिल करके, देश कि सुरक्षा को सुदृढ़ करने का काम किया है. 

गृह मंत्री ने कहा,  मोदी जी ने राफेल को शामिल किया और राजनाथ जी ने फ़्रांस की भूमि पर विजयादशमी के दिन उसका शस्त्र पूजन किया, लेकिन कांग्रेस वाले उसका भी विरोध कर रहे हैं. मैं इनसे कहना चाहता हूं कि तनिक रात को सोचा करो, किस बात का विरोध करना है, किसका नहीं.

अनुच्छेद 370 को लेकर अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना

अमित शाह ने कहा,  5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अनुच्छेद 370 को उखाड़ कर फेंक दिया. 70 साल से देश के हर नागरिक के मन में एक कसक थी कि जम्मू-कश्मीर देश के साथ पूरा जुड़ा हुआ नहीं था. तीन-तीन पीढ़ियों तक शासन करने वालों में भी 370 हटाने की हिम्मत नहीं थी. 

उन्होंने कहा, जब भी हरियाणा में सरकार बनती थी वो विशेष जातियों के लिए बनती थी. एक सरकार आती थी तो वो एक जाति का काम करती थी, दूसरी आती थी दूसरी जाति का काम करती थी. मनोहर लाल खट्टर सरकार ऐसी बनी जिसकी कोई जाति नहीं है, ये सरकार हर हरियाणा वासियों की सरकार है.

हरियाणा ने 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' अभियान को सार्थक कर दिया

अमित शाह ने आगे कहा,  हरियाणा देश भर में बदनाम था कि यहां बेटियां कम जन्म लेती हैं. प्रधानमंत्री जी यहां आएं और उन्होंने अपील की 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' हरियाणा का नारा बनना चाहिए. आज हरियाणा ने 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' अभियान को सार्थक कर दिया है. उन्होंने आगे कहा, अमेरिका में Howdy Modi कार्यक्रम हुआ और पूरे विश्व ने मोदी जी की तारीफों के पुल बांधे. मोदी जी ने भारत का सम्मान दुनिया में बढ़ाने का काम किया है.

'पीएम मोदी का सम्मान होना मतलब देश का सम्मान'

गृह मंत्री ने कहा, पीएम नरेन्द्र मोदी जी को जो दुनिया भर में सम्मान प्राप्त होता है, वो सम्मान मोदी जी का नहीं, भाजपा का नहीं है. वो सम्मान भारत की सवा सौ करोड़ देशवासियों का सम्मान है. उन्होंने आगे कहा, नरेन्द्र मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके पूरी दुनिया को बताया है कि भारत की सीमाओं के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता और भारत के सैनिकों की जान की कीमत हम जानते हैं.

'पीएम मोदी कुछ भी करते हैं को सुरजेवाला के पेट में दर्द हो जाता है'

इसके अलावा अमित शाह ने कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, पीएम मोदी कुछ भी करें सुरजेवाला के पेट में दर्द हो जाता है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, दर्द की दवाई कहां से लाते हैं.

बता दें, महाराष्ट्र हरियाणा के विधानसभा चुनावों में अब बस कुछ ही समय बाकी रह गया है. ऐसे बीजेपी भी जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. अमित शाह बुधवार को कैथल के अलावा लोहारू और महम में भी रैली करेंगे

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

amit shah Haryana assembly elections 2019 Haryana Elections 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment