Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल आगे क्या करेंगे इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. वैसे तो अरविंद केजरीवाल ने न सिर्फ सीएम आवास खाली करने बल्कि इससे जुड़ी सभी सुविधाएं भी छोड़ने की बात कह दी है. लेकिन इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. अरविंद केजरीवाल का अगला कदम क्या है इसको लेकर अब सस्पेंस खत्म हो गया है. दरअसल केजरीवाल अब अपना पूरा फोकस आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव पर केंद्रीत कर रहे हैं.
संदीप पाठक ने बताया क्या करेंगे अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल के अगले कदम को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संदीप पाठक ने अहम जानकारी साझा की. उन्होंने प्रेस वार्ता के जरिए बताया कि अरविंद केजरीवाल अगले कुछ दिन हरियाणा में पार्टी प्रत्याशियों के लिए तूफाना प्रचार करेंगे.
यह भी पढ़ें - दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट में शामिल होंगे यह नेता, आतिशी के साथ लेंगे शपथ
20 सितंबर से रोड शो
संदीप पाठक ने बताया कि अरविंद केजरीवाल 20 सितंबर यानी शुक्रवार से ही हरियाणा में रोड शो करेंगे. इसके साथ ही उनका हरियाणा विधानसभा को लेकर प्रचार अभियान भी शुरू हो जाएगा. संदीप पाठक ने बताया कि पार्टी अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है. अब अरविंद केजरीवाल के आने से माहौल और भी प्रत्याशियों के पक्ष में बनने की उम्मीद है.
इन मुद्दों पर होगी बात
आप नेता ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी कई मुद्दों पर विरोधियों को घेरने की तैयारी कर रही है. इसमें स्कूल और अस्पताल, किसानों, जवानों और युवाओं को न्याय दिलाने के मुद्दे प्रमुख से शामिल रहेंगे.
हर पार्टी का घोषणा पत्र AAP से प्रेरित
आप सांसद ने यह भी कहा कि हर राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्र में आम आदमी पार्टी की योजनाओं की नकल कर रही है. सभी के मेनिफेस्टो आप से ही प्रेरित दिखाई दे रहे हैं. मुफ्त राशन से लेकर फ्री बिजली और शिक्षा के साथ-साथ महिलाओं के खाते में भी निश्चित रकम भी दी जा रही है.
यह भी पढ़ें - महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देगी सरकार, BJP ने कर दी बड़ी घोषणा