Advertisment

Haryana Elections: 24 घंटे फ्री में मिलेगी बिजली, अरविंद केजरीवाल का बड़ा चुनावी वादा

Arvind Kejriwal: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों तैयारी में जुटी हुई है. आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में 24 घंटे फ्री बिजली देने का वादा किया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
arvind kejriwal in haryana
Advertisment

 Arvind Kejriwal: 5 अक्टूबर को हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों जोरशोर से चुनावी रैलियां कर रही है. इस बीच रविवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी चुनावी प्रचार करने के लिए हरियाणा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर चुनावी रैलियों को संबोधित किया और बड़ी घोषणाएं की. जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि आप के समर्थन के बिना प्रदेश में किसी की सरकार नहीं बनने जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की तरह हरियाणा में भी मुफ्त बिजली देने का वादा किया है. 

बिना आप के हरियाणा में नहीं बनेगी सरकार

केजरीवाल ने चुनावी वादा करते हुए कहा कि प्रदेश में 24 घंटे फ्री में बिजली दी जाएगी. भगवान का नाम लेते हुए केजरीवाल ने कहा कि भगवान ने मुझे फ्री बिजली देने का वरदान दिया है. लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप जब वोट डालने के लिए जाना तो महंगाई के बारे में जरूर सोचना. महंगाई के मुद्दे को उठाते हुए केजरीवाल ने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा. 

पांच महीने जेल में दी गई यातनाएं

रेवाड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने जेल में रहने के दौरान उन्हें जो यातनाएं झेलनी पड़ी, उसे भी साझा किया. केजरीवाल ने कहा कि मुझे पांच महीने जेल में रखा गया. मुझे तरह-तरह की यातनाएं दी गई. मैं शुगर का मरीज हूं और मुझे इंसुलिन नहीं लेने दिया गया. इनका एक ही मकसद था कि केजरीवाल को कमजोर कर दो, तोड़ दो, लेकिन मैं हरियाणा का हूं. इस तरह नहीं टूटने वाला हूं. हमारी दो जगह सरकार है और दोनों ही जगह बिजली फ्री है.

हरियाणा में 24 घंटे फ्री बिजली

प्रधानमंत्री की पार्टी देश के कई जगह पर अपनी सरकार बनाई हुई है, लेकिन कहीं भी फ्री में बिजली नहीं दी जा रही है. आपको बता दें कि 5 अक्टूबर को मतदान होना है और 8 अक्टूबर को मतगणना होने वाली है. जिसके बाद ही पता चलेगा कि हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी. 

 

 

arvind kejriwal AAP Arvind Kejriwal Haryana Election Haryana Election 2024
Advertisment
Advertisment