हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा रहा है. कांग्रेस-जेजेपी के बाद अब बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी है. काफी मंथन के बाद बीजेपी की लिस्ट आई है. सीएम नायब सैनी लाडवा विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. जबकि अनिल विज को अंबाला कैंट से उम्मीदवार बनाया गया है. विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 67 सीटों पर पहली लिस्ट जारी की है. अरविंद शर्मा को गुहाना से टिकट मिला है.
इस लिस्ट में जो सबसे अहम बात है कि इसमें दूसरे दल से आने वाले नेताओं को भी बीजेपी ने टिकट दिया है. जेजेपी के तीन पूर्व विधायकों को भी प्रत्याशी बनाया गया है. रामकुमार गौतम को सफीदो से तो देवेंद्र बबली को टोहाना और अनूप धानक को उकलाना से चुनाव मैदान में बीजेपी ने उतारा है.
बता दें कि बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नायब सिंह समेत कई नेताओं की बैठक हुई थी. बैठक के बाद संभावना जताई जा रही थी कि पार्टी आज पहली लिस्ट जारी कर सकती है. शाम होते-होते पार्टी की पहली सूची आ गई है.
5 अक्टूबर को होगी वोटिंग
बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, 8 अक्टूबर को चुनाव नतीजे आएंगे.इससे पहले 1 अक्टूबर को चुनाव होना था, लेकिन बीजेपी और जेजेपी ने चुनाव आयोग से वीकेंड्स और त्योहार को देखते हुए चुनाव की तारीख बदलने का आग्रह किया था. इसके बाद चुनाव आयोग ने 5 अक्टूबर को मतदान कराने का ऐलान किया.
3 नवंबर को खत्म हो रहा विधानसभा का कार्यकाल
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-जेजेपी ने भी लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, आम आदमी पार्टी भी लिस्ट जारी करने की तैयारी में है. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को पूरा हो रहा है. पिछला विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2019 में हुआ था. चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन से राज्य सरकार बनी थी. भाजपा के पास 40, कांग्रेस के पास 31 और निर्दलीय/अन्य के पास 19 सीटें हैं.