Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न पार्टियों ने चुनावी तैयारियों को लेकर कमर कस ली है. चुनाव से पहले पार्टियों की मीटिंग्स का दौर जारी है, जहां उम्मीदवारों के चयन और सीटों के बंटवारे पर मंथन हो रहा है. इसी क्रम में गुरुग्राम से लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने इस बात पर जोर दिया है कि चुनाव में अच्छे और योग्य उम्मीदवारों को टिकट दिया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद हालात खराब, CM धामी ने दिए ये जरूरी निर्देश
अच्छे उम्मीदवारों की अहमियत
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, ''हमें अच्छे लोगों को टिकट दिलानी पड़ेगी. हमारी जिम्मेदारी है कि हम योग्य और सक्षम लोगों को चुनाव में उतारें. पार्टी की हवा में किसी भी उम्मीदवार को जीत हासिल हो जाती है, लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे उम्मीदवार वास्तव में जनता के हित में काम करने वाले हों.'' उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे उम्मीदवारों को टिकट देने से ही पार्टी की उम्मीदें बरकरार रह सकती हैं.
पार्टी की रणनीति और टिकट वितरण
चुनाव जीतने के बाद बीजेपी द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में राव इंद्रजीत सिंह और चौधरी धर्मबीर सिंह ने भाग लिया. इस दौरान राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, ''मेरी और धर्मबीर की जिम्मेदारी है कि हम अच्छे लोगों को टिकट दिलवाएं. पार्टी की हवा में तो ऐरे-गैरे, नत्थू खैरे भी विधायक और सांसद बन जाते हैं, लेकिन हमें यह देखना होगा कि हमारे उम्मीदवार योग्य और जनता के प्रति जिम्मेदार हों.''
2019 के चुनावों का विश्लेषण
राव इंद्रजीत सिंह ने 2019 के चुनावों का उदाहरण देते हुए कहा, ''2019 के चुनावों में हमारी उम्मीदें कम हो गईं, जब 90 में से केवल 40 विधायक ही जीत पाए. हमें यह उम्मीद बरकरार रखनी है कि हम योग्य उम्मीदवारों को टिकट दें. चौधरी धर्मबीर सही कह रहे थे कि हमें अच्छे लोगों को टिकट दिलवानी पड़ेगी.''
जनता की जिम्मेदारी
जनता को संबोधित करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, ''आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने मत का सही इस्तेमाल करें और अच्छे लोगों को ही चुनें. हो सकता है कि पार्टी कभी-कभी गलत निर्णय ले ले, लेकिन हमारी सिफारिश के आधार पर टिकट देने का फैसला हो जाता है. ऐसे में अगर उम्मीदवार सही नहीं है, तो अंतिम निर्णय जनता के हाथ में होता है.''
HIGHLIGHTS
- हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी
- राव इंद्रजीत सिंह ने दिया बड़ा बयान
- हरियाणा सियासी हलचल तेज
Source : News Nation Bureau