Haryana Election: इतने सीटों पर जीत दर्ज करेगी BJP, हैरान करने वाला है केंद्रीय मंत्री का दावा

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जीत का बड़ा दावा पेश किया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी 60-62 सीटें अपने नाम करेगी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
manohar lal khattar
Advertisment

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है. सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ बोलते नजर आ रहे हैं. 5 अक्टूबर को प्रदेश में मतदान होने वाला है और उससे पहले कोई भी पार्टी चुनावी प्रचार में कसर छोड़ना नहीं चाहती है. इस बीच प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है.

हरियाणा में 60-62 सीटों पर बीजेपी दर्ज करेगी जीत

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी 90 सीटों में से 60-62 सीटें अपने नाम करेगी. आगे बोलते हुए खट्टर ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार अपनी सरकरा बनाने जा रही है और इसके साथ ही जीत का इतिहास रचेगी. कांग्रेस के पास ना कोई सीएम चेहरा है और ना ही कोई डिप्टी सीएम. वह सिर्फ भ्रम फैला रही है. 

यह भी पढ़ें- CM योगी का यूपी में ढाबा, रेस्टोरेंट और होटल चलाने वालों के लिए नया आदेश, करना होगा ये काम

झाड़ू का बटन जोर से दबाना- केजरीवाल

वहीं, दूसरी तरफ आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल सोमवार को हरियाणा में चुनावी प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान रानिया में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें हरियाणा में सेवा करने के लिए एक मौका दो, दिल्ली में लोगों ने कांग्रेस-भाजपा को छोड़कर आप को चुना था और आज वहां के लोग दोनों पार्टियों को भूल चुके हैं.

22 राज्यों में बीजेपी की सरकार

साथ ही यह भी कहा कि झाड़ू का बटन इतना दबाना कि बटन ही खराब हो जाए. आगे उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि 22 राज्यों में बीजेपी की सरकार है और वहां बिजली काफी महंगी है. 

कांग्रेस में सीएम पद के फिलहाल तीन उम्मीदवार

इधर, कांग्रेस में सीएम और डिप्टी सीएम के पद पर मचे भूचाल के बीच सीनियर नेता रणदीप सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री पद को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हर आदमी सीएम बनना चाहता है. कुमारी सैलजी भी बड़ी नेता हैं. फिलहाल तीन आदमी सीएम पद के उम्मीदवार हैं. हालांकि कोई चौथा भी सीएम पद की उम्मीदवारी पेश कर सकता है. हरियाणा में कांग्रेस की जीत के बाद ही पता चलेगा कि सीएम कौन बनेगा? 

Manohar Lal Khattar Haryana Election Haryana Election 2024 BJP will win on 60-62 seats in Haryana Election
Advertisment
Advertisment
Advertisment