Advertisment

Braj Mandal Yatra: 5000 जवान होंगे तैनात, तेज म्यूजिक और महिलाओं-बच्चों के शामिल होने पर बैन, अलर्ट पर नूंह पुलिस

Braj Mandal Yatra: हरियाणा के नूंह में 22 जुलाई को ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा आयोजित की जाएगी. प्रशासन ने यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा और निगरानी के उपाय किए हैं. यात्रा के लिए 5000 पुलिसकर्मी तैनात होंगे. तेज म्यूजिक बजाने पर रोक है.

author-image
Publive Team
एडिट
New Update
Braj Mandal Yatra

Braj Mandal Yatra: सुरक्षा को लेकर मुस्तैद पुलिस अधिकारी (File Photo)( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Braj Mandal Yatra: हरियाणा के नूंह में 22 जुलाई को ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी, यह वही यात्रा है, जिस वजह से पिछली बार नूंह सहित आसपास के इलाकों में हिंसा भड़क गई थी. हालांकि, प्रशासन इस बार यात्रा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. यात्रा की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. ड्रोन कैमरे पूरी यात्रा पर नजर रखेंगे. गुरुग्राम के एसडीएम का कहना है कि यात्रा के सशर्त अनुमति दी गई है. जिला प्रशासन ने आज विहिप और बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों के साथ बैठक की और दिशा-निर्देश जारी किए.  

नूंह क्षेत्र की संवेदनशीलता को समझते हुए पुलिस ने यात्रा के लिए 5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की है. जिला प्रशासन के निर्देश हैं कि यात्रा में महिलाओं और बच्चों को शामिल न किया जाए. 

तेज गाने बजाने पर रोक
जानकारी के अनुसार, यात्रा 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. शाम पांच बजे यात्रा का समापन होगा. मुस्लिम समुदाय यात्रा का स्वागत करेगा. इसी के साथ वे श्रद्धालुओं को फूल-माला पहनाएंगे. यात्रा के दिन ट्रैफिक रूट बदलने की भी तैयारी है. पिछली बार की घटना से सीख लेकर इस बार नूंह पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. यात्रा में कोई भी व्यक्ति हथियार या फिर लाठी-डंडे लेकर नहीं जा सकेगा. तेज म्यूजिक बजाने पर भी रोक है.

सभी व्यवस्थाएं चाक–चौबंद
नूंह एसपी विजय प्रताप का कहना है कि यात्रा के दौरान 22 जुलाई को पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा. नूंह आने वालों वाहनों की चेकिंग की जाएगी. पिछली बार जिस पहाड़ी से उपद्रवियों ने गोलियां चलाई थीं, वहां भी पुलिस तैनात रहेगी. एसपी प्रताप का कहना है कि पुलिस इस बार ढिलाई के मूड में बिल्कुल नहीं है. व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं. तैयारियां शुरू हो गई हैं. सीमाओं को सील किया जा रहा है, आने-जाने वाले लोगों की जांच होगी. प्रशासन ने दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक की है. दोनों समुदाय को दिशा-निर्देश बता दिए गए हैं. पुलिस और जिला प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. 
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Haryana VHP Bajrang Dal Nuh Braj Mandal Yatra Braj Mandal Jalabhishek Yatra Braj Mandal Yatra date
Advertisment
Advertisment
Advertisment