Bypoll Live: हरियाणा में जींद उपचुनाव के दौरान 101 वर्षीय एक महिला ने मतदान किया

अधिकारियों ने बताया कि जींद विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,71,113 मतदाता हैं. इनमें करीब 80,000 महिलाएं हैं. जींद विधानसभा क्षेत्र में कुल 158 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Bypoll Live: हरियाणा में जींद उपचुनाव के दौरान 101 वर्षीय एक महिला ने मतदान किया

जींद में उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. (ANI)

Advertisment

हरियाणा में जींद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. उपचुनाव में दो महिला उम्मीदवारों सहित 21 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) के डा. कृष्णलाल मिढ़ा, कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) और इनेलो के उम्मेद सिंह शामिल हैं. इसके अलावा सांसद दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय सिंह चौटाला भी चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा राजस्‍थान के रामगढ़ सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. यहां बसपा उम्‍मीदवार के निधन के बाद इस सीट पर मतदान रद कर दिया गया था. 

अधिकारियों ने बताया कि जींद विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,71,113 मतदाता हैं. इनमें करीब 80,000 महिलाएं हैं. जींद विधानसभा क्षेत्र में कुल 158 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि जींद उपचुनाव में मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने कहा कि 28 जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह के प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं ताकि चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा के लिए लगभग तीन हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि जींद विधानसभा क्षेत्र को 24 सेक्टरों में बांटा गया है और सुरक्षा इंतजाम पर नजर रखने के लिए छह पुलिस उपाधीक्षकों को प्रभारी बनाया गया है. मतगणना 31 जनवरी को की जायेगी. यह उपचुनाव जींद से इनेलो विधायक डा. हरिचंद मिढ़ा के निधन के कारण हो रहे हैं.

randeep singh surjewala voting live updates Jind bypoll Jind Byelection Digvijay Singh Chautala
Advertisment
Advertisment
Advertisment