Advertisment

चंडीगढ़: स्कूल में विशालकाय पेड़ गिरा, एक बच्चे की मौत 13 घायल

चंडीगढ़ में आज बड़ा हादसा हुआ है। सेक्टर-9 स्थित कार्मल कान्वेंट स्कूल में सुबह ही एक विशालकाय पेड़ टूटकर गिर गया. पेड़ गिरने से कई बच्चे इसकी चपेट में आए हैं. बताया जा रहा है कि 4 से 5 स्कूली बच्चे घायल हुए हैं.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Tree

Chandigarh news( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

चंडीगढ़ में आज बड़ा हादसा हुआ है. सेक्टर-9 स्थित कार्मल कान्वेंट स्कूल में सुबह ही एक विशालकाय पेड़ टूटकर गिर गया. पेड़ गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि कई बच्चे इसकी चपेट में आए हैं. बताया जा रहा है कि 12 से 13 स्कूली बच्चे घायल हुए हैं. हादसा उस समय हुआ जब स्कूल में लंच टाइम था और कई बच्चे इस बड़े पेड़ के पास खेल रहे थे. तभी अचानक पेड़ बच्चों के ऊपर गिर गया। घायल बच्चों को जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया गया है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए हैं. गेट पर अभिभवाक हंगामा कर रहे हैं. बता दें कि गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद एक जुलाई से दोबारा स्कूल शुरू हुए हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 3 बच्चों की हालत गंभीर है, जिनका जीएमएसएच-16 में इलाज चल रहा है. वहीं स्कूल में राहत व बचाव का कार्य चल रहा है. पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

जानकारी के अनुसार यह हेरिटेज पीपल का पेड़ कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में था. शुक्रवार को यह पड़े अचानक गिर गया. यह विशालकाय पेड़ लगभग 250 साल पुराना और 70 फीट ऊंचा बताया जा रहा है. हादसे की खबर लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया. अभिभावक दौड़े दौड़े स्कूल पहुंचे और अपने बच्चों का हाल जाना. यही नहीं गुुस्साए अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर जमकर हंगामा किया.

Source : News Nation Bureau

Chandigarh news Chandigarh News in Hindi Latest Chandigarh News
Advertisment
Advertisment