Advertisment

One Nation One Election पर CM केजरीवाल ने पूछे सवाल- इससे आम आदमी को क्या मिलेगा?

अगर करना ही है तो वन नेशन वन एजुकेशन होना चाहिए. वन नेशन वन इलाज होना चाहिए. सबको एक जैसी शिक्षा मिलने चाहिए (गरीब और अमीर के बच्चों को एक जैसी शिक्षा मिलनी चाहिए.  गरीब और अमीर सबको सही इलाज मिलना चाहिए. 

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
arvind

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री ( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने को लेकर केंद्र सरकार की ओर एक देश एक चुनाव को लेकर केंद्र सरकार की ओर से गठित की गई कमेटी पर सियासत भी तेज हो चली है. राहुल गांदी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन से आम आदमी को क्या मिलेगा. अगर करना ही है तो वन नेशन वन एजुकेशन होना चाहिए. वन नेशन वन इलाज होना चाहिए. सबको एक जैसी शिक्षा मिलने चाहिए (गरीब और अमीर के बच्चों को एक जैसी शिक्षा मिलनी चाहिए.  गरीब और अमीर सबको सही इलाज मिलना चाहिए. 

हरियाणा में रविवार को एक सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने  लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगर पालिकाओं और पंचायतों के लिए एक साथ चुनाव कराने की संभावना पर विचार करने के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें: G-20 की मेजबानी पर सवाल उठाने वाले चीन और पाक को PM मोदी की खरी-खरी, बैठकें कहां होंगी यह हम तय करेंगे

बता दें कि अरविंद केजरीवाल से पहले राहुल गांधी ने भी एक देश एक चुनाव को लेकर केंद्र पर सवाल खड़े किए. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के इस आइडिया को संघ पर हमला बताया. राहुल गांधी ने कहा कि यह संघीय ढांचे पर हमला करना है. 

रामनाथ कोविंद हैं कमेटी के अध्यक्ष

बता दें कि एक देश एक चुनाव को अमीलजामा पहनाने के लिए केंद्र सरकार की तैयारी जोरों पर है.  इस संबंध में केंद्रीय कानून मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की और इस मुद्दे पर चर्चा की. दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को एक देश एक चुनाव कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. . सरकार ने शनिवार को आठ सदस्यीय समिति को अधिसूचित किया था. 

Source : News Nation Bureau

cm arvind kejriwal Arvind Kejriwal Government one nation one election Arvind Kejriwal Govt one nation one election president Arvind Kejriwal attacks on modi govt Panel One Nation One Election
Advertisment
Advertisment