Advertisment

हरियाणा चुनाव: महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपये, 25 लाख तक फ्री इलाज, 500 में गैस सिलेंडर, कांग्रेस के बड़े वादे

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जनता से बड़े वादे किए है. देश की सबसे पुरानी पार्टी ने कहा कि अगर हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदल दी जाएगी.

author-image
Prashant Jha
New Update
Congress manifesto for Haryana Assembly elections

Congress manifesto for Haryana Assembly elections

Advertisment

Congress manifesto for Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है. कांग्रेस ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए हैं.  कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र में सात गारंटियां जारी की हैं.  इस पत्र में कांग्रेस ने 25 लाख तक का फ्री इलाज,  300 यूनिट बिजली फ्री,  महिलाओं को हर महीने 2000रुपये देने, 500 रुपये में गैस सिलेंडर समेत पुरानी पेशंन योजना बहाल करने के वादे किए हैं.

हरियाणा के लिए कांग्रेस की गांरटी

 1. परिवारों के लिए समृद्धि (हर परिवार को खुशहाली) 

-300 यूनिट तक मुफ्त बिजली 
 -₹25 लाख तक मुफ्त इलाज
  
2.महिला सशक्तिकरण

-महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपए दिए जाएंगे
-500 रुपए में सिलेंडर प्रदान किया जाएगा

3. युवाओं का सुरक्षित भविष्य

-2 लाख रिक्त पदों पर भर्ती
 - नशा मुक्त हरियाणा पहल 

4. सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करना

-₹6000 वृद्धावस्था पेंशन
 - ₹6000 विकलांगता पेंशन 
-₹6000 विधवा पेंशन
 - पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली 

5. पिछड़े वर्गों के लिए अधिकार

-जाति जनगणना कराना 
-क्रीमी लेयर की सीमा ₹10 लाख तक बढ़ाना

 6. किसानों के लिए समृद्धि 

-न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी
-- तत्काल फसल मुआवजा

7. गरीबों के लिए आवास 

-100 गज का प्लॉट
-3.5 लाख रुपये की लागत वाला 2 कमरों का घर

rahul gandhi congress news in hindi Haryana Assembly Election Results Haryana Assembly Election haryana assembly election 2024
Advertisment
Advertisment