Advertisment

अक्षय तृतीया के मौके पर बाल विवाह की रोकथाम के बारे में फरीदाबाद पुलिस अलर्ट

 बाल विवाह निषेध अधिनियम ( child marriage prohibition act ) के तहत लडके की शादी की आयु 21 साल व लडकी की शादी की आयु18 साल होना अनिवार्य है

author-image
Mohit Sharma
New Update
child marriage

child marriage( Photo Credit : FILE PIC)

Advertisment

अक्षय तृतीया ( Akshaya Tritiya News in Hindi ) के मौके पर होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए सभी डीसीपी, एसीपी, थाना प्रबंधक, चोकी इन्चार्ज, तीनों महिला थाना प्रबंधक को दिशा निर्देश दिए है कि वो अपने-अपने एरिया में होने वाली शादियों पर नजर रखे, अगर बाल विवाह ( Child Marriage ) होना पाया जाता है तो तुरन्त कार्यवाही करें। अगर कोई भी नाबालिग लडके व लडकी की शादी कराता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी. इस बारे सभी थाना व चोकी इन्चार्ज अपने एरिया के मौजूद लोगों से बातचीत करें और बाल विवाह होने की सूरत में रंत 112 पर या नजदीकी थाने में सूचना दें.

लडकी की शादी की आयु18 साल होना अनिवार्य 

 बाल विवाह निषेध अधिनियम ( child marriage prohibition act ) के तहत लडके की शादी की आयु 21 साल व लडकी की शादी की आयु18 साल होना अनिवार्य है. अगर किसी व्यक्ति को बाल विवाह बारे कोई सूचना मिलती है तो वह 112 नं0, महिला थाना सै0 16 के मोबाईल नं0 9582200061, महिला थाना एन.आई.टी के मोबाईल नं0 9582200150 के अलावा महिला थाना बल्लबगढ के मोबाईल नं0 9582200808 पर फोन कर सकते है या नजदीक थाना, चोकी में इस बारे सूचना दे सकते है।

Source : News Nation Bureau

Akshaya Tritiya child marriage Faridabad Police child marriage registration bill child marriage Registration Registration of child marriage Child Marriage Act
Advertisment
Advertisment
Advertisment